सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व में बाघिन फायर लाइन के तो एडल्ट्स बाघ शावको के बीच स्नेह और आकर्षण को देखने वाले पर्यटक मंत्रमुग्ध हो गए।
दरअसल सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व में बाघिन फायर लाइन के दोनों शावक लगभग 2.5 वर्ष की उम्र पार कर चुके है, दोनों अपनी माँ का साथ तो छोड़ चुके है लेकिन कुछ दिनों तक ही ये दोनों एक दूसरे के साथ रहेंगे।जैसे जैसे इनकी उम्र बढ़ेगी वैसे वैसे अपनी खुद की बादशाहत कायम करने के लिए दोनों निकल पड़ेंगे खुद की टेरिटरी बनाने के लिए।
सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व में भाई और बहन के बीच के बीच देखा गया अनोखा आकर्षण#satpuda #Tigers pic.twitter.com/LjgNa5glEz
— Khabarilal (खबरीलाल) (@khabarilalg) March 7, 2025
सतपुड़ा टाईगर रिज़र्व में भाई और बहन के बीच के बीच देखा गया अनोखा आकर्षण
लायन का स्वभाव फैमिली पैटर्न में रहने का होता है लेकिन इसके इतर बाघ विपरीत स्वभाव के होते है। बाघ अपना जीवन एकाकी जीना पसंद करते है। लेकिन 2.5 वर्ष की उम्र तक माँ के साथ रहकर न केवल शिकार करना सीखते है इसके साथ – साथ जंगल के तमाम कायदे कानून सीख जाते है जिससे वो अपनी खुद की टेरिटरी बना सके।
जीवन के अपने अलगे पड़ाव में जाने से पहले बाघिन फायर लाइन के दोनों शावक जो कि रिस्ते में भाई -बहन है हो सकता है जब ये खुद की टेरिटरी बना लें तो एक दूसरे को वर्दाश्त न करें लेकिन दोनों के बीच की बॉंडिंग को देखकर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट मंत्रमुग्ध हो गए।