मध्य प्रदेश में संचनालय नगरी प्रशासन एवं विकास भोपाल के द्वारा 25 अप यात्रियों के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समय मान वेतन स्वीकृत किए गए हैं।
जारी आदेश में लिखा है कि :
क्र./स्था.-01/2025/6529 मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के आदेश क्रमांक एफ 4-123/2012/18-1, दिनांक 18.09.2012 द्वारा संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास, नध्यप्रदेश भोपाल के अन्तर्गत कार्यरत् उपयंत्री को नियुक्ति दिनांक से 28 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय उच्च समयमान वेतनमान स्वीकृत करने के आदेश दिनांक 01.07.2013 द्वारा गठित समिति की बैठक दिनांक 19.09.2024 की अनुशंसा पर निम्नलिखित उपयंत्रियों को उपयंत्री पद से 10, 20 एवं 28 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर कॉलम नम्बर 05-06, 07-08 एवं 09-10 प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उच्चतर समयमान वेतनमान स्वीकृत किया जाता है :