वाइल्ड लाइफ

Tiger Family आई सड़क पर हो गया Traffice Jam

मध्य प्रदेश में आधा दर्जन के आसपास टाइगर रिजर्व और 10 सेंचुरी है टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में पूरे विश्व भर से पर्यटक यहां टाइगर सफारी के लिए पहुंचते हैं सतपुड़ा, पन्ना, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़ और संजय दुबरी पर्यटकों के लिए अति प्रिय स्थान है टाइगर रिजर्व में पहुंचने के बाद पर्यटक न केवल बाघों के दर्शन करते हैं बल्कि उनके बारे में भी पूरी तरह से जानने का प्रयासकरते हैं मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में प्रशिक्षित गाइड के द्वारा टाइगर की दिनचर्या के साथ-साथ उनकी टेरिटोरियल फाइट और उनके जीवन जीने के सभी तरीकों को गाइड पर्यटकों के साथ शेयर करते हैं.यही कारण है कि जो भी मध्यप्रदेश में एक बार बांधवगढ़ का टाइगर रिजर्व या फिर कान्हा टाइगर रिजर्व या फिर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व या पन्ना या पेंच टाइगर रिजर्व एक बार आ जाता है,तो उनकी आने का क्रम लगातार बना रहता है

कुछ ऐसे ही वन्य जीव प्रेमी पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंचे जहां 1 मई को इवनिंग सफारी के दौरान जंगल से वापस रिसोर्ट लौट के दौरान सड़क पर उन्हें एक बाघिन के साथ तीन बाघ शावक को के दर्शन हो गए सड़क से गुजर रहे पर्यटकों के वाहनों के जिप्सी ड्राइवर को जैसे ही टाइगर कॉल मिली.वैसे ही सड़क पर जिप्सी के पहिएथ म गए और एक के बाद एक जिप्सियां सड़क पर लंबी कतार लगाकर खड़ी हो गई.गाइड और जिप्सी ड्राइवर ने सभी पर्यटकों को शांति से जिप्सी में बैठने के लिए कहा पर्यटकों ने भी अपनी थमी हुई सांसों के साथप न्ना टाइगर रिजर्व के घनघोर जंगल की ओर एक टक देखना शुरू कर दिया. कुछ ही समय पश्चात बाघिन जैसे ही सड़क पर पहुंची वैसे ही उसके साथ लगभग 1 वर्ष से कम उम्र के शावक एक बाद एक मां के पीछे कुछ ही पलों में सड़क पार करके निकाल गए

बाघ दर्शन की ऐसी तस्वीर देखकर के एक ओर जहां जिप्सी में बैठे हुए पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए वहीं कुछ पर्यटकों ने इस गोल्डन मोमेंट्स को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में वायरल करने लगे.आपको बता दें की पन्ना टाइगर रिजर्व बेहतरीन टाइगर सफारी के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker