WildLife News : आज 30 जून है और 30 जून को देशभर के टाइगर रिजर्व में कोर जोन में Tiger Safasri का आज अंतिम दिन था। 1 जुलाई से 4 जून में सफारी बंद हो गई है। लेकिन बफर जोन में बाघों की मौजूदगी लगातार tiger reserve में बनी रहती है। आज एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद में आप रोमांचित हो उठेंगे।
देखिए वीडियो
View this post on Instagram
लुका छुपी का खेल खेल रहे हैं बाघ शावक
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वाटर होल में बारिश के दौरान दो बाघ शावक एक दूसरे के साथ में लुका छुपी का खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बाघ शावको की मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे है।
वाटर होल में मस्ती का वीडियो
दरअसल यह वीडियो Tadoba tiger reserve का बताया जा रहा है। इस वीडियो में दोनों शावक एक वाटर होल में जमकर मस्ती कर रहे हैं और वहां मौजूद एक पेड़ के चारों ओर घूम कर एक दूसरे को टच भी कर रहे हैं।
Tigress छोटी मधु के बताए जा रहे है दोनों
वीडियो अपलोड होते ही लोग इसमें कमेंट करना भी चालू कर दिए हैं कुछ लोगों ने लिखा है कि यह वाइल्ड फन है, तो किसी ने इसमें लिखा कि यह शायद Tigress छोटी मधु के बच्चे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर Harsh नाम के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के द्वारा अपलोड किया गया है।