Shocking Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता है लेकिन कभी-कभी ऐसा वीडियो सामने आ जाता है जिसे देखकर के आदमी उसे बस देखते ही रह जाता है। ताजा वीडियो ऐसा है जिसे देखने के बाद में आपका दिल शेर उठेगा क्योंकि इसमें कोई खिलौना नहीं है बल्कि एक विशाल किंग कोबरा है जिसे एक व्यक्ति ऐसे होल्ड कर रहा है जैसे मान लो उसके साथ में कोई टॉय हो। @therealtarzann इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखने के बाद में आप अपने दांतों ताले उंगलियां दबा लेंगे।
देखिए वायरल वीडियो –
View this post on Instagram
खुद को बताया रियल टार्जन
दोस्तों अपने हिंदी फिल्म टार्जन देखी होगी जिसमें आप देखते हैं कि टार्जन हमेशा जंगल में रहता है और उसका वाइल्ड एनिमल से कितना गहरा नाता होता है। लेकिन माइक होल्स्टन नाम का यह शख्स अपने आप को रियल टार्जन बताता है और इसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल देखने के बाद में आप इसे खुद भी रियल टार्जन मान लेंगे। क्योंकि इसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में बड़े से बड़े नाग हो या वाइल्ड एनिमल्स हो उनके साथ में यह खेलते कूदता हुआ नजर आ रहा है।
हाथों में है दुनिया का सबसे जहरीला सांप
आप माइक होल्स्टन के हाथों में जिससे जहरीले सांप को देख रहे हैं यह दुनिया का सबसे बड़ा विशालकाय किंग कोबरा सांप है। किंग कोबरा जैसा नाम से स्पष्ट है यह सबसे विशालकाय होते हैं और जहर के मामले में भी काफी यह जहरीले होते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि होटल से कई गुना लंबा यह सांप कितनी आसानी से होटल है उसे अपने हाथों में होल्ड किया हुआ है।
वायरल हुआ वीडियो
माइक होल्स्टन के द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अभी कुछ दिन पहले ही पोस्ट किया गया है। होटल ने इस वीडियो को मात्र तीन दिन पहले पोस्ट किया है। मात्र 3 दिन के अंदर इस वीडियो को 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं भी लोगों की आ रही हैं।