Shorts Videos WebStories search

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा

Content Writer

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
whatsapp

आखिर वह क्षण आ ही गया जिसका वन्यजीव प्रेमियों को वर्षों से इंतजार था, रविवार की सुबह 10 और 11 के आसपास कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से 11 नर और 8 मादा बारहसिंगों के साथ बांधवगढ़ नेशनल पार्क का 8 सदस्यीय दल एसडीओ धमोझर के नेतृत्व में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से रवाना हो चुका है।

यह भी पढ़ें : बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा
वही बांधवगढ़ नेशनल पार्क प्रबंधन ने ख़बरीलालडोटनेट से बात करते हुए बताया कि बोमा कैपचरिंग तकनीकी से सभी 19 बारहसिंगों को बड़े वाहन में शिफ्ट किया गया है।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
11 male and 8 female reindeer left for Bandhavgarh from Kanha National Park.

 

यह भी पढ़ें : अमित शाह पहुँचे दादा धूनी वाले दरबार आंचलकुण्ड धाम

किसी भी बारहसिंगा को निश्चेतक नही दिया गया है। लगभग 4 घण्टे के रास्ते को तय करने के बाद अपरान्ह 3 बजे बांधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में पहुँचने की संभावना जताई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें : श्री श्री रविशंकर ने किए महाकाल दर्शन

वही बांधवगढ़ में वन मंत्री विजय शाह की मौजूदगी में आज सभी 19 बारहसिंगों को मगधी कोर ज़ोन में 50 हैक्टेयर में बने बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा

 

follow me on facebook 

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में टाइगर
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!