Shorts Videos WebStories search

उमरिया  के लाल प्रियांशु ने चंद्रयान-3 अभियान में निभाई मुख्य भूमिका

Content Writer

whatsapp

भारत सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट चंद्रयान-3 अभियान के तहत विक्रम सारा भाई अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र तिरूवन्तपुरम से उपग्रह एलव्ही एम-एम-3  प्रक्षेपित किया गया । चंद्रमा पर खोज के विस्तार को लेकर महत्वहपूर्ण माने जाने वाले इस अभियान में उमरिया जिले के छोटे कस्बे चंदिया के निवासी प्रियांशु मिश्रा की भी महत्व पूर्ण भूमिका है । प्रोजेक्ट चंद्रयान-3 के लांच व्हीकल निर्माण हेतु अनुसंधान कर भारत को अंतरिक्ष क्षेत्र में शिखर पर ले जाने हेतु  कार्य किया गया है । प्रियांशु मिश्रा ने पूर्व में चंद्रयान-2 मिशन लाचिंग में महत्विपूर्ण भूमिका निभाई थी। चंद्रयान-3 के अलावा प्रियांशु मिश्रा के द्वारा प्रस्तावित आदित्य मिशन एवं गगनयान में भी सहयोग दिया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें : चंद्रयान -3 ने भरी उड़ान अंतरिक्ष में लहराएगा तिरंगा

 प्रियांशु मिश्रा उमरिया जिले के चंदिया कस्बे के किसान विनोद मिश्रा एवं गृहिणी प्रतिभा मिश्रा के सुपुत्र है। प्रियांशु मिश्रा ने प्रारंभिक शिक्षा चंदिया कस्बे  से प्राप्त की। कोयल हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल से, एरोनाटिकल से बीटेक देहरादून से, एम टेक रांची से किया है ।  इनकी नियुक्ति वैज्ञानिक के रूप में इसरों में वर्ष 2009 में हुई थी तबसे अंतरिक्ष में अनुसंधान को लेकर इनके द्वारा कई महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जा चुकी है ।

उमरिया  के लाल प्रियांशु ने चंद्रयान-3 अभियान में निभाई मुख्य भूमिका

यह भी पढ़ें : रीवा में चार-चार अर्थी एक साथ उठती देख नम हो गई लोगो की आँखें

 प्रियांशु मिश्रा को सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से नवाजा गया है । वर्ष 2017 में यंग साइंसटिस्टि मेरिट आवार्ड, वर्ष 2022 में एक्सीवलेस आवार्ड शिखर प्राप्त  हो चुका है । उनकी प्रतिभा एवं कार्य दक्षता को देखते हुए 10 वर्ष में तीन पदोन्न्तियां प्राप्त हो चुकी है। चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण में उमरिया जिले के यंग वैज्ञानिक के सहयोग से उमरिया जिलावासी गौरान्वित महसूस कर रहे है । जिले में खुशी का माहौल है । जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर डा० कृष्ण  देव त्रिपाठी , पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा , सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उनकी उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है ।

यह भी पढ़ें : Gold-Silver Rate on 14th July: सोने-चांदी के भाव में आया उछाल देखिए ताजा अपडेट्स

यह भी पढ़ें : New OTT releases : जानिए किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आज रिलीज होंगी ये दमदार फिल्मे और वेबसीरीज

यह भी पढ़ें : उमरिया में 25 उपनिरीक्षक जिले में किए गए ईधर उधर देखिए सूची

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Chandrayaan3 Featured News NASA Satish Dhawan Space Centre चंद्रयान-3 सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र
Content Writer

संजय विश्वकर्मा खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल हिंदी में कंटेंट राइटर हैं। वे स्टॉक मार्केट,टेलीकॉम, बैंकिंग,इन्सुरेंस, पर्सनल फाइनेंस,सहित वाइल्ड लाइफ से जुड़ी खबरें लिखते हैं।संजय को डिजिटल जर्नलिज्म में 8 वर्ष का अनुभव है।आप संजय से 09425184353 पर सम्पर्क कर सकते हैं।