Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP असेंबली इलेक्शन 2023) गानों के जरिए लड़ा जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस चुनावी गानों के जरिए एक-दूसरे के खिलाफ जंग छेड़ रहे हैं. इस बीच सिंगर नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार-यूपी की तरह ‘एमपी में का बा’ लॉन्च किया. उसी आधार पर कांग्रेस बीजेपी पर हमला बोल रही है. वहीं, ‘संसद में का बा’ के जवाब में बीजेपी युवा मोर्चा ‘संसद में ए बा’ लेकर आया है. बीजेपी समर्थक मानी जाने वाली कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने अपने गाने के जरिए नेहा सिंह राठौड़ को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि एमपी में मामा जादू करते हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में काबा की तर्ज पर नेहा राठौर ने गाया एमपी में काबा सुनिए क्या क्या आरोप है एमपी सरकार पर
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1679488424129220609?s=20
एमपी में सांग वार में आया ये अपडेट
अंबर एमपी की सॉन्ग वॉर पॉलिटिक्स में नेहा सिंह राठौड़ और अनामिका जैन की एंट्री हो गई है.कांग्रेस के लोग नेहा के गाने शेयर कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी वाले अनामिका जैन के गाने वायरल कर रहे हैं. बीजेपी नेता डॉ. हितेश वाजपेई ने शेयर किया अनामिका जैन अंबर का चुनावी गाना. अज्ञात जैन ने बुंदेली में कहा है कि चुनाव आते ही यहां लोग पूछने लगे हैं कि मप्र में क्या हुआ? हमने जनता की बात भी सुनी है.
उन्होंने कहा है, ”भोली जनता के कनवा भरत है, का बा, का बा करत है… जबकि जनता के मुझ से झरत है…मामा मैजिक करत है.” अनामिका जैन अंबर ने इस गाने के जरिए नेहा सिंह राठौड़ पर निशाना साधा है. उन्होंने शिवराज सरकार की खूबियां भी गिनाईं. अनामिका जैन अंबर ने यूपी चुनाव के दौरान भी नेहा सिंह राठौड़ को करारा जवाब दिया था.
यह भी पढ़ें : Chanakya Niti : पुरुषों से कई गुना ज्यादा होती है इन इन मामलों में स्त्री जानकर रह जाएँगे हैरान
मध्यप्रदेश, बुंदेलखंड की पावन धरा का सत्य उसको अनुभूत किए बिना नहीं जाना जा सकता। द्वार के बाहर खड़ा कोई व्यक्ति दहलीज के भीतर का सत्य क्या जाने, आईए इस धरती का वो सत्य जानें जो वहां की जनता कहती है, महसूस करती है
“मामा मैजिक करत हैं”@narendramodi @ChouhanShivraj… pic.twitter.com/2PtMjJot4y— Anamika Jain Amber (@anamikamber) July 16, 2023
यह भी पढ़ें : जहरीले सांपो की यहाँ की जाती है खेती सांप का बगीचा देखकर रह जाएंगे हैरान
एमपी में ई बा
बीजेपी युवा मोर्चा के नेता सुनील कुमार साहू ने भी एक गाने के जरिए नेहा सिंह राठौड़ को जवाब दिया है. सुनील कुमार साहू ने ‘संसद में ए बा’ गाया है. उनके जरिए सुनील ने शिवराज सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं. सुनील ने कहा कि एमपी में कन्यादान योजना है, प्यारी बहनों का सम्मान किया जाता है.सुनील कुमार साहू का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें : लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को सीधी सांसद रीती पाठक ने बताया कांग्रेस का टूल किट फूका पुतला
शिवराज सिंह ने बताया कांग्रेस की करतूत
बड़वानी मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष में नेहा राठौर के एमपी का बा सॉन्ग बनते ही इस पर राजनीति तेज हो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस गाने पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे गालियां दे रहे हैं पता नहीं क्या-क्या वीडियो गाने बना रहे हैं काबा काबा
बड़वानी का बा गाने से फेमस हुई नेहा राठौर ने मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष में एमपी का बा गाना रिलीज कर मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल काफी तेज कर दी है गाने में नेहा राठौर ने सीधी पेशाब कांड
उज्जैन महाकाल लोक पटवारी परीक्षा व्यापम परीक्षा मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह चौहानपर तंज कसते हुए पहला मामा कंस रहे दूसरा मामा शकुनि रहे कलयुग में तीसरा यह मामवा का अवतार का बा शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा में गाने पर सवाल खड़े करते हुए लोगों कहा लोग गाने बना रहे हैं पता नहीं कौन सी का बा का बा इस बीच वहां मौजूद महिलाओं से पूछा क्या मैं आपको कंस मामा लगता हूं इसके साथ ही उन्हें कहा कि यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान है यह दुबला पतला कहां से आ गया हमें सरकार में नहीं आने देता
वही नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर लिखा है कि “माननीय शिवराज सिंह जी से विनम्र निवेदन है कि मेरे गीत को विपक्ष या कांग्रेस का गीत न कहें. एक लोकगायिका के तौर पर सत्ता से सवाल पूछना ही मेरा धर्म है और मैं अपने धर्म का पालन कर रही हूं. मेरे गीत और उनमें मौजूद सवाल मध्य प्रदेश की आम जनता के सवाल हैं”
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1680829465050624000?s=20
यह भी पढ़ें :