Shorts Videos WebStories search

बाइक चोरी की विवेचना में जुटे पुलिसकर्मी की बाइक चुरा ले गए चोर

Sub Editor

whatsapp

खबरीलाल : दूसरों की सुरक्षा करने वाली मध्य शहडोल पुलिस इन दिनों खुद की ही सुरक्षा नही कर पा रही ठगों और चोरों के निशाने पर है । ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आई है । जंहा बाइक चोरी के मामले की विवेचना कर रहे पुलिसकंर्मी की बाइक को ही चोर चुरा ले गए , चोरी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी अब अपनी रपट कहा और किसके पास लिखाए…

जिले में इन दिनों चोरों पुलिस का एक भी खौफ नही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस को भी नही छोड़ते ,ऐसा ही बाइक चोरी का एक दिलस्चप मामला जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ बाईक चोरी के प्रकरण की जांच पड़ताल कर रहे एक प्रधान आरक्षक जीवन लाल के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरों ने चोरी कर ली, दरअसल ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बड़का टोला के रहने वाले प्रभाकर पटेल पिता राम दास पटेल के घर के बाहर खड़ी लाला कलर की सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकल गत 29 दिसम्बर को किसी अज्ञात चोर ने पार कर दी थी, जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा ब्यौहारी थाना मे दर्ज कराई गयी थी, उक्त मोटर सायकिल चोरी के मामले की जांच पड़ताल की जिम्मेदारी थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक जीवन लाल के द्वारा की जा रही थी, इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा विवेचनाधिकारी के घर के बहार खड़ी उनके काले रंग बजाज पालशर बाईक पार कर दी, चोरी का शिकार हुआ पुलिसकर्मी अब अपनी रपट कहा और किसके पास लिखाए…

वही इस पूरे मामले में ब्यौहारी थाना प्रभारी एमएल रंगडाले का कहना है कि पुलिसकंर्मी की बाइक चोरी संबंधी कोई ऐसा मामला सामने नही आया है।

Article By : Ajay

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Featured News
Sub Editor

आदित्य खबरीलाल न्यूज़ पोर्टल में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं।इन्हें डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में 5 वर्ष का अनुभव है।आदित्य टेक,ऑटो,मनोरंजन के साथ-साथ राजनीति, क्राइम और डेली इवेंट्स से जुड़ी खबरों में रुचि रखते हैं।आदित्य चौपाल से भोपाल, मध्यभूमि के बोल, स्टेट वॉइस, बुंदेली दर्शन सहित कई बड़ी न्यूज़ वेबसाइट के वेब डवलपर भी हैं। इन्हें आप 09977114944 पर संपर्क कर सकते हैं।
error: RNVLive Content is protected !!