Shorts Videos WebStories search

Live in Relationship में रह रही महिला को प्रेमी ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Sub Editor

Live in Relationship में रह रही महिला को प्रेमी ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
whatsapp

बैतूल के भैंसदेही मैं अपने पति से अलग Live in Relationship में प्रेमी के साथ रह रही विवाहित महिला की मारपीट के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामला भैंसदेही थाना क्षेत्र के जाम मोहल्ले का है जहां पर अपने प्रेमी के साथ में पिछले डेढ़ वर्षो से लिविंग रिलेशनशिप में रह रही विवाहित महिला शशि बाई का आज सुबह अपने प्रेमी से विवाद हो गया था। 

विवाद के दौरान प्रेमी ने महिला के साथ मारपीट की थी। मारपीट से गंभीर घायल हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उसने दम तोड़ दिया है। विवाहिता शशि के परिजनों ने बताया कि शशि पिछले डेढ़ वर्षों से अपने पति को छोड़कर लिव इन रिलेशनशिप live in relationship में प्रेमी पवन इवने के साथ में भैंसदेही के जाम महोल्ले में रह रही थी। शशि का एक बेटा भी है जो अपने मामा के साथ रहता है। आज सुबह शशि का प्रेमी पवन के साथ विवाद हुआ था। महिला की प्रेमी ने जमकर पिटाई कर दी थी। 

Live in Relationship में रह रही महिला को प्रेमी ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बैतूल न्यूज़

 

घायल हुई महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल भैंसदेही पुलिस ने आरोपी प्रेमी पवन इवने को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Khabarilal
बैतूल
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!