Shorts Videos WebStories search

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए बदले में कपड़े के दो थैले ले जाइए

Sub Editor

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए कपड़े के दो थैले ले जाइए
whatsapp

उमरिया जिले के नरोजाबाद नगर में स्वच्छता गतिविधियों को आम जनता तक पहुंचाने और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद के के पांडे के नेतृत्व में स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिया, सफाई दरोगा प्रदीप सरवारी, सहित रोहित हरिजन,रूपेश हरिजन और नगर परिषद सोशल मीडिया प्रभारी दुर्ग रजक के द्वारा नगर में रीसायकल रिड्यूस रीयूज प्रोत्साहन अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए कपड़े के दो थैले ले जाइए
Umaria News

पुराने कपड़े लाईए 2 नए थैले ले जाइए

अभियान के दौरान आमचंद को बताया गया कि नौरोजाबाद की वार्ड क्रमांक 8 चौपाटी के सामने नगर परिषद नौरोजाबाद के द्वारा आर.आर.आर. केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां नगर के नागरिक उपयोग न किए जाने वाले कपड़ों को जमा कर सकते हैं बदले में उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप कपड़े के दो थैले प्रदान किए जाएंगे।

नौरोजाबाद : पुराने कपड़े आर.आर.आर. केंद्र में लाइए कपड़े के दो थैले ले जाइए
Umaria News
उमरिया
Sub Editor

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।
error: RNVLive Content is protected !!