Real Estate Stock : देश की जानी-मानी और दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी सिगनेचर ग्लोबल ने अपने रेवासी प्रोजेक्ट के लिए हर साल 1200 करोड रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने का ऐलान किया है। कंपनी के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल का दावा है कि उन्होंने यह ऐलान कस्टमर की डिमांड को देखते हुए किया है। हाउसिंग प्रोजेक्ट की मांग बीते दो वर्षों में काफी तेजी से बड़ी है। हालांकि कंपनी ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने अफॉर्डेबल सेगमेंट, मीडियम इनकम सेगमेंट, प्रीमियम सेगमेंट के साथ-साथ लग्जरी सेगमेंट का भी ध्यान रखा है।
हर साल कम्पनी करेगी 1000 से 1200 का इनवेस्ट
कंपनी के अध्यक्ष नहीं उनकी जानकारी देती बताया की हाउसिंग प्रोजेक्ट में डिमांड बनी रहने कारण एक शानदार इकोनामिक ग्रोथ बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष हम 1000 से लेकर के 1200 करोड रुपए तक का निवेश जमीन खरीदने में करेंगे। आगे जानकारी देती हुई उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ कंपनी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए भू स्वामियों के साथ पार्टनरशिप करने के लिए भी तैयार है।
Real State कम्पनी Signature Global ने किया ऐलान प्रतिवर्ष कंपनी खरीदेगी 1200 करोड़ की प्रॉपर्टी,स्टॉक में आया जबरजस्त उछाल
बिजनेस में आया उछाल | Real Estate Stock
कंपनी के अध्यक्ष ने आगे जानकारी दी बताया कि बीटेबवित्तीय वर्ष वर्ष में कंपनी ने 3430 करोड रुपए के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष में 7200 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया है। ग्लोबल सिग्नेचर के द्वारा हाल ही में 2200 करोड रुपए के इन्वेस्टमेंट गुरुग्राम में एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने में किया जा रहा है। बात अगर इस वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीने के दौरान की बात करें तो सिग्नेचर ग्लोबल की सेल्स बुकिंग में 41% की बढ़त रिकॉर्ड की गई है।
इन्वेस्टर का मुनाफा ही मुनाफा
Real Estate Stock : बीते तीन माह में सिगनेचर ग्लोबल का स्टॉक में 78% का उछाल आया है। बात इस साल की करें तो पूरे साल में 54 फ़ीसदी यह शेर बड़ा है। 1 महीने की ट्रैक रिकार्ड की बात करें तो तेरा फीस दी सिगनेचर ग्लोबल चढ़ा है। वहीं अगर 52 भी की हाई 1438 और लोग 444.10 बताया गया है। मार्केट कैप कंपनी का 19866.10 करोड रुपए है। 7 मार्च को स्टॉक 1413.85 की लेवल पर बंद हुआ है।