Shorts Videos WebStories search

Lok Sabha Elections 2024 : पति कांग्रेस से बगावत कर लड़ रहे हैं चुनाव पत्नी ने निकाल दिया घर से 

खबरीलाल Desk

Lok Sabha Elections 2024 : पति कांग्रेस से बगावत कर लड़ रहे हैं चुनाव पत्नी ने निकाल दिया घर से 
whatsapp

Lok Sabha Elections 2024 :बीेते दिनों से पूर्व सांसद और बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे और बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के बीच चली आ रही घर छोड़ने की बात को लेकर आखिरकार 5 अप्रैल की रात कंकर मुंजारे ने घर छोड़ दिया ।  जिसके तहत वह अब गांगुलपारा के समीप एक ग्राम में बनाये गयी झोपड़ी में निवास करेगे। इस दौरान कंकर मुंजारे भावुक भी दिखाई दिये।

5 अप्रैल की रात कंकर मुंजारे ने अपने वाहन में अपना सामान रखकर अपने घर को 19 अप्रैल तक के लिए अलविदा कह दिया, बता दे कि कंकर मुंजारे विगत कई दिनों से बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किये जा रहे है चुनावी प्रचार से खासे नाराज थे, जिसके चलते उन्होने कहा था कि लोकसभा चुनाव में वह भी चुनाव के प्रत्याशी है, ऐसे में एक ही घर में दो अलग- अलग पार्टियों के चुनावी कार्यक्रम तय नही हो सकते जिसके चलते पहले तो उन्होने अनुभा मुंजारे को घर छोड़ने के लिए कहा था । लेकिन जब अनुभा मुंजारे ने यह कहकर घर छोड़ने से इंकार कर दिया था कि “बेटी मायके से विदा होती है, किंतु उसकी अर्थी ससुराल से निकलती है”  जिसके चलते कंकर मुंजारे को विधायक पत्नी की जिद के आगे झुकना पड़ा । 

इस दौरान कंकर मुंजारे ने कहा कि वह सिद्धातों पर चलने वाले नेता है, जो कहते वह कर के दिखाते है। उन्होने बताया कि वह 4 अप्रैल को ही चले जाते लेकिन अनुभा मुंजारे कही बाहर गई थी, वह घर पर नही थी आज वह लौट आई है, अब वह यहां नही रूक सकते है, उन्होने कहा कि राजनीति मे साफ सुथरा पन होना आवश्यक है। 

Khabarilal

Lok Sabha Elections 2024
खबरीलाल Desk

error: RNVLive Content is protected !!