Shorts Videos WebStories search

Mala set 2024 : ये 3 स्टाइलिश माला सेट इस वर्ष मचा रहे हैं धूम

Correspondent

Mala set 2024 : ये 3 स्टाइलिश माला सेट इस वर्ष मचा रहे हैं धूम
whatsapp

Mala set 2024 : फ्रेंड्स फैशन की अपडेट्स रोज नए-नए आते रहते हैं। फैशन ट्रेंड में कब कौन सी ज्वेलरी आइटम ट्रेंड करने लगी यह पता ही नहीं चलता। इसलिए खबरीलाल आपको लगातार फैशन अपडेट के माध्यम से फैशन की दुनिया में हो रहे तेजी से अपडेट्स को लेकर आते हैं। ताकि आप फैशन की दुनिया में क्वीन बनी रहे। फैशन की दुनिया में क्वीन बनी रहने के लिए आपको लगातार नए-नए फैशन अपडेट्स को अपनाना पड़ता है। इस माला डिजाइन 2024 फैशन अपडेट के आर्टिकल में आज हम आपके लिए एक परफेक्ट माला सेट की डिजाइन लेकर के आए हैं। इन दोनों माला सेट स्टाइलिश माला सेट बहुत ही परफेक्ट और शानदार तरीके से महिला को खूबसूरती में चार-चार लगाने के साथ-साथ गर्ल्स की भी पहली पसंद बन चुकी हैं। माला सेट 2024 को लेकर के यदि आप कुछ परफेक्ट और शानदार माला सेट की तलाश में है तो यकीन मानिए आज हम आपके लिए ऐसे तीन परफेक्ट और स्टाइलिश माला सेट 2024 लेकर आए हैं जिन्हें देखते ही आप खुशी से झूम उठेंगे। बहुत ही स्टाइलिश और बहुत ही परफेक्ट माला सेट आपको वेस्टर्न आउटफिट के साथ-साथ पारंपरिक आउटफिट में भी बहुत सुंदर और वह वाला लुक देंगे। तो देर किस बात की आइए माला सेट 2024 के इस आर्टिकल में आज देखते हैं टॉप 3 माला से डिजाइन।

Designer tassle mala with earrings | Mala set 2024

https://www.instagram.com/p/C6y03KVof-_/?igsh=MXEzZzg4ZDNmYzFsZQ==

आई कैचिंग डिजाइन ऐसी डिजाइन कहलाती है जिसे देखते ही आपका दिल धड़क उठे। इस Designer tassle mala with earrings सेट में आप देख सकते हैं कि इतनी परफेक्ट और स्टाइलिश माला सेट को जब आप स्टाइल कर लेंगे लेकिन मानिए आपका लुक बहुत ही परफेक्ट और शानदार हो जाएगा। चाहे फेस्टिव सीजन हो या वेडिंग सीजन या कोई अन्य पार्टी प्रोग्राम हर तरह के कार्यक्रम में आपको परफेक्शन वाला लुक देने के लिए यह माला सेट 2024 तैयार है। इस माला सेट में आप देख सकते हैं कि स्टोन के ऊपर भी कारीगरी की गई है साथ ही इसमें नीचे लगे हुए ड्रॉप पैटर्न में मोती और मोतियों की चेन बहुत ही स्टाइलिश और बहुत ही परफेक्ट लुक देने के लिए तैयार है।

Khabarilal

Designer crush mala set with earnings | Mala set 2024

https://www.instagram.com/p/C6y0p_8o4AP/?igsh=azE1cHYwOTk1Ym9w

अगली बहुत ही परफेक्ट और डिजाइनर नेकलेस माला सेट के रूप में आपके सामने मौजूद यह माल सेट एक परफेक्ट और स्टाइलिश लुक आपको तब देता है जब आप इसे किसी भी वेडिंग प्रोग्राम्स की पार्टी या फिर सेरेमनी पार्टी या फिर एनिवर्सरी पार्टी में स्टाइल कर लेती हैं। इस डिजाइनर माला सेट में आपको मिलने वाले नेकलेस में एक बड़े पेंडेंट स्टोन के साथ-साथ केंद्र में लगे हुए स्टोन के अलावा पूरी चैन में स्टोन का बहुत ही परफेक्ट और नायाब डिजाइन मिलता है। इसके साथ ही इयररिंग्स में लगे हुए स्टोन और टॉप पैटर्न में बना हुआ इयररिंग्स इसकी खूबसूरती इतनी शानदार है कि आपकी खूबसूरती में दमदार इजाफा हो जाएगा।

American diamond pendent set | Mala set 2024

https://www.instagram.com/p/C6ywo6mo9VO/?igsh=dXh0NWR4dndyenVq

लाइटवेट और स्टाइलिश ज्वेलरी की लिस्ट में इन दोनों अमेरिकन डायमंड पेंडेंट सेट का यह डिजाइन बेस्ट सेलिंग डिजाइन बन चुका है। जब आप बहुत ही चार्मिंग लुक के साथ-साथ प्रोफेशनल लुक क्रिएट करने का मन बना चुकी होती है ऐसे में यह अमेरिकन डायमंड पेंडेंट सेंट आपकी आपकी खूबसूरती को दमदार तरीके से रिप्रेजेंट करने के लिए तैयार रहता है। इस अमेरिकन डायमंड पेंडेंट सेट को आप चाहे तो वैवाहिक कार्यक्रमों के दौरान या फिर किसी भी तरह के प्रोफेशनल मीट के दौरान भी इस स्टाइल करके खूबसूरती में दमदार इजाफा कर सकती हैं।

American diamond pendent set Designer crush mala set with earnings Designer tassle mala with earrings Mala set 2024 Mala set 2024 These 3 stylish mala sets are making waves this year
Correspondent

मैं, प्रियंका , पेशे से लाइफस्‍टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। इन विषयों के कई एक्‍सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं। मैं आपको इन विषयों से जुड़ी तरो ताजा खबरें और यूटिलिटी टिप्‍स khabarilal.in में बताउंगी। मेरी बताई टिप्‍स आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
error: RNVLive Content is protected !!