Mahindra and Mahindra Share – भारतीय शेयर मार्केट में मंगलवार को काफी उथल-पुथल देखी गई है.देखने वाली बात यह है कि दोपहर 1:45 तक 944 अंकों की भारी गिरावट के साथसेंसेक्स से 76323 के लेवल पर देखा गया वहीं निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो 308 अंकों की गिरावट के साथ 23073 के लेवल को छू गया.
मार्केट में भले ही बड़ी गिरावट हुई लेकिनमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक ऐसी कंपनीआज शाम में आई जोदोपहर 1:47 परमात्र एक प्रतिशत मामूली गिरावट के साथ 3106 के लेवल पर ही डेट पर बनी रही.
वर्ल्ड वाइड काम करने वाली ब्रोकरेज फॉर्म एचएसबीसीकी तरफ सेकर मैन्युफैक्चरिंग में अपना सिक्का जमाने वाली कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के लिए एक बड़ी खबर है.दरअसलएचएसबीसी नेमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेर परटारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है जबकि खरीदी करने की रेटिंग वैसी ही रखी गई है.
आपको बता दे कि एचएसबीसी ब्रोकरेज में3390 रुपएसे बढ़कर के 3520 रुपए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के टारगेटको कर दिया है. एक्सपट्र्स बता रहे हैं कि12 फीस दी यूपीएसआइड पोटेंशियलके रूप में इसे देखा जा रहा है.
जिन लोगों ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में इन्वेस्टमेंट किया है उन्हें बीते साल 88% का मुनाफा हुआ है.वहीं अगर देखा जाए तोपिछले 3 महीना मेंबाजार में गिरावट तो दर्ज हुई है लेकिनमहिंद्रा नेमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने इस दौरान 6 फ़ीसदी का रिटर्न अपने ग्राहकों को दिया है.इस कंपनी में जिसने भी इन्वेस्टमेंट किया है उसे बीते 3 सालों में 264% का रिटर्न मिला है और बीते 5 साल में 493 प्रतिशत का रिटर्न मिला है
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की एसयूवी के जो आर्डर मिल रहे हैं उसे कहां जा रहा है कि ब्रोकरेज एचएसबीसी फायदे का सौदा कर रही है.
वर्ष 2026 के फाइनेंशियल ईयर को लेकर के एचएसबीसी ऐसी उम्मीद लगा कर बैठी हुई है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी एक अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी.एसयूवी के अलावा महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने ट्रैक्टर सेगमेंट में भी काफी तेजी से डेवलपमेंट किया है.यह डेवलपमेंट दक्षिण भारत मेंकाफी देखा जा रहा है.
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के पैसेंजर व्हीकल की मांग तो वैसे मार्केट में कब हुई है उसकी बावजूद भी एचबीसी कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रति पॉजिटिव मोड बनाकर रखी हुई है.यही कारण है कि एक शानदारव्यवसाय मॉडल डायवर्सिफाई हुआ है.