GAD Transfer : सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सचिवालय सेवा के 7 अनुभाग अधिकारियों के तबादला की सूची जारी की गई है।जारी सूची में
दुर्गा बघेल उच्च शिक्षा विभा को वित्त विभाग, राजपाल बघेल वित्त विभाग को सामान्य प्रशासन विभाग (अधीक्षण),वीरेन्द्र मिर्चे सामान्य प्रशासन विभाग को
उच्च शिक्षा विभाग (अधीक्षण) वही पीटर मिंज खेल विभाग से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग, नूतन अजगर चिकित्सा शिक्षा विभाग को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार वही राधेश्याम भोई उच्च शिक्षा विभाग को जनसंपर्क विभाग और अलेक्जेंडर खाखा जनसंपर्क विभाग को वित्त विभाग में तबादला किया गया है।
देखिए लिस्ट
