CG IAS Transfer : सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश में गुड गवर्नेंस के उद्देश्य से एक बार फिर से बड़े पैमाने पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया है। 30 सितंबर को जारी आदेश के अनुसार 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रभार भी बदले गए हैं।
1/ (राज्य शासन एतद् द्वारा श्रीमती रेणु जी पिल्ले, भा.प्र.से. (1991), अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अति. प्रभार अध्यक्ष, व्यापम, अध्यक्ष, छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अध्यक्ष, व्यापम, के पद पर पदस्थ करते हुए अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
2/ श्री सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिव, धार्मिक प्यास एवं धर्मस्य विभाग महानिदेशक, छ.ग. प्रशासन अकादमी का अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग की को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त महानिदेशक, प्र.प. प्रशासन अकादमी के पद पर पदस्थ करते हुए दिनांक 01.10.2025 से श्री टोपेश्वर वर्मा, मा.प्र.से. (2005), अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर के सेवानिवृत्ति के उपरांत अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।
3/ श्री सोनमणि बोरा, भा.प्र.से. (1997), प्रमुख सचिय आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग कर उनके यार्तान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता
4/ डी रोहित यादव, भा.प्र.से. (2002) सचिव, ऊर्जा विभाग तथा अति. प्रभार अध्यक्ष, छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPOCL) अध्यक्ष छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCI) सतिर पर्यटन एवं संस्कृति विभाग को सचिव जनसंपर्क विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, ऊर्जा विभाग, राषिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, अध्यक्ष, ७.ग. स्टेट घावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPCCL) तथा अध्यक्ष छ.ग. स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) का अतिरिक्त प्रभार सीपता है।
ही रोहित गादव भा.प्र.से. के सचिव जनसंपर्क विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री पी. दयानंद, भा.प्र.से. (2000), सचिव माननीय मुख्यमंत्री तथा अति प्रभार चचिय, खनिज साधन विभाग एवं सचिव, जनसंपर्क विभाग को केवल सचिव जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
5/ श्री अविनाश चम्पाका भा.प्र.से. (2003), सचिय सामान्य प्रश्रान विभाग तथा अति प्रभार सचिव जन शिकायत निवारण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सदिर, धार्मिक न्यास एवं धर्मत्त्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
6/ श्री मुकेश कुमार बंसल, भा.प्र.से. (2006), सचिव विता विभाग तथा अति प्रभार सचिन वाणिव्यिक कर (आब एवं मंजी को छोड़कर) विभाग, सचिव माननीय मुख्यमंत्री को बिर विभानन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
मुकेश कुमार बंसल, भा.प्र.से. के सचिव, वित्त विभाग तथा अति. प्रभार साथिय वाणिज्यिक कर (आब. एवं पंजी को छोड़कर) विभाग, सचिय, माननीय मुख्यमंत्री को सचिव, विभागन विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्री बसवराजू एस. भा.प्र.से. (2006), सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अति प्रभार सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, सचिव, विगानन विभाग को केवल सचिव, विमानन विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे।
7/ श्री अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2006), सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा अति प्रभार सचिव, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग, सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग को सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, सचिव, वाणिज्यिक कर (पंजीयन) विभाग तथा अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
श्री अंकित आनंद, भा.प्र.से. के सचिव, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती निहारिका बारिक, भा.प्र.से. (1997), प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अति. प्रभार विकास आयुकर प्रमुख राचिद इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान केवल प्रमुख सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्सा एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिका प्रभार से मुक्त होगी।
8/ श्री भुवनेश यादव भाप्रसे (2006) सचिव समाज कल्याण विभाग तथा अति प्रभार आयुक्त निःशक्तजन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग तथा सचिव बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
9/ श्री कुलदीप शर्मा (2014) रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ प्रबंध संचालक ७. राज्य वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
10/ श्री रवि मिलाल, मासे (2018) संमुख्यसचिवालय तथा अति प्रभार आयुक्त, जनसंपर्क मुख्य कार्यपालन अधिकारी संवाद को उनके वर्तमान कार्ययों को साथ-साथ संचालक, विमानन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
11/ डॉ. करिता आलम, मासे (2018) संयुजारिरक्षा विभाग तथा अप्रभार रामुक्त सचिव श्रम विभाग को अस्थाई रूप देशपर्व संचालकपद घर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव स्कूल शिक्षा विभाग अतिरिक्त प्रभार वैधता है।
12/ श्री जितेन्दर यादव, भा.प्र.से (2019), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायगढ़ को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर, जिला राजनांदगांव के पद पर पदस्थ करता है।
13/ श्री लोवोश कुमार, भा.प्र.से. (2019), उप सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ उप सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।
14/ श्री पठारे अभिजीत बबन, भा.प्र.से. (2022), सहायक कलेक्टर, दुर्ग को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायगढ़ के पद पर पदस्थ.