Winter Wedding Special Lehenga Design: यदि आप भी विंटर वेडिंग के लिए स्टाइलिश और ट्रेंडी लहंगा डिजाइन खरीदना चाहती है, जिससे आपकी बहन की शादी में हर नजर आप पर ही होगी, शादी का सीजन आते ही दुल्हन से ज्यादा उसकी बहन आउटफिट के लिए एक्साइटिड हो जाती है, क्योंकि हम सभी अपने भाई बहन की शादी में सबसे अलग और अट्रैक्टिव देखना चाहते हैं, तो यह लहंगा डिजाइन विंटर वेडिंग पार्टी और ब्राइडल लुक क्रिएट करने के लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन है, इन डिजाइनर लहंगा का मटेरियल काफी ठोस और हैवी है जिससे आपको हैवी ज्वेलरी के साथ ब्राइडल लुक मिलेगा, और आपकी नजराना अंदाज की खूब तारीफ होगी।
Embroidery Green Lehenga With Dupatta
यह एंब्रॉयडरी ग्रीन लहंगा शादी सीजन में हर लड़की की पहली च्वाइस होती है, इस तरह के लहंगे को आप खासकर मेहंदी में पहन सकती है, जिससे आपको खूबसूरत लुक मिलेगा और मेहंदी के लिए इस तरह की ग्रीन आउटफिट पर आप फ्लावर ज्वैलरी को पहनकर ट्रेडिशनल और संस्कारी लोक ले सकती हैं, इस तरह की एंब्रॉयडरी लहंगे के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज को डिजाइन करवाई और दुपट्टे को गले से चिपक कर डालें, जिससे आपको बेहद खूबसूरत लुक मिलेगा।
Embroidery Bridal Net Lehenga Choli With Dupatta

यंग लड़कियों के बीच में एंब्रॉयडरी ब्राइडल नेट फैब्रिक में आने वाले इस लहंगा चोली विथ दुपट्टा का काफी क्रेज है, इसका फैब्रिक एकदम मुलायम है जिससे आपको स्टाइलिश और कंफर्ट का लाजवाब मिश्रण मिलता है, इसके साथ आप नेटवर्क दुपट्टे को हाथों में दोनों दोनों चोर को स्टाइल कर सकती हैं इससे आपको बेहतर वेडिंग में स्टाइलिश और मॉडल लोक मिलेगा, इस तरह के लहंगे के साथ आप लहंगे की मैचिंग हाई हील्स को स्टाइल करें, ताकि आपका लुक विंटर वेडिंग पार्टी के लिए एकदम तैयार हो जाए।
Embroidery Pink Lehenga With Dupatta
विंटर वेडिंग के लिए यह एंब्रॉयडरी पिंक लहंगा डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, इस लहंगे पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क और हैवी वर्क में नेट फैब्रिक के साथ दुपट्टा है, और इसके साथ आप ब्लाउज को स्लीवलेस और डीप नेकलाइन के कॉन्बिनेशन में स्टाइल कर सकती हैं, विंटर वेडिंग में इस लहंगे के साथ आप दुपट्टे को बंद शोल्डर पर प्लेट बनाकर पी अप करें और दुपट्टे के दूसरे चोर को अपने बैंगल्स में अटैच करें, इससे आपका ब्राइडल लुक एकदम नए अंदाज में दिखेगा।
Winter Wedding Special Lehenga Design पर लिखा गया यह आर्टिकल आप सभी को भी याद पसंद आएगा ऐसी हम उम्मीद रखते हैं, और इस आर्टिकल को आप अपने मित्रों और परिजनों में शेयर करें।













