Shorts Videos WebStories search

Sangeet Special Celebrity Look’s: बहन की शादी में मिलेगा फिल्मी अंदाज, देखें लहंगा चोली का स्टाइलिश और फैशनेबल कलेक्शन!

Content Writer

Sangeet Special Celebrity Look's: बहन की शादी में मिलेगा फिल्मी अंदाज, देखें लहंगा चोली का स्टाइलिश और फैशनेबल कलेक्शन!
whatsapp

Celebrity Look’s: यदि आप भी अपनी बहन या सहेली की शादी में सेलिब्रिटी लुक क्रिएट करना चाहती है, तो यहां आपके लिए लहंगा चोली मॉडल और स्टाइलिश लहंगा चोली के जो ऑप्शंस दिखाई जा रहे हैं उन पर आप एक बार नजर डाल सकती हैं जिन्हें देखकर आप अपना दिल लगा लेंगी, विंटर वेडिंग में सेलिब्रिटी लुक क्रिएट करने के लिए आप स्टेटमेंट वाली ज्वेलरी और हेयर स्टाइल का परफेक्ट कांबिनेशन बनाएं जिससे बहन की शादी में हर एक नजर आप पर हो, संगीत और रिसेप्शन में इस तरह के बॉलीवुड स्टाइल लहंगा पहनकर आप लाखों दिल की हसीना बन सकती है, देखिए हमारे साथ बॉलीवुड स्टाइल लहंगा चोली का खूबसूरत कलेक्शन।

Bollywood Style Embroidery lehenga Choli With Dupatta


बॉलीवुड स्टाइल लहंगा जिसमें आपको खूबसूरत एंब्रॉयडरी वर्क देखने को मिलेगा इसके साथ आपके लिए खूबसूरत दुपट्टे और ब्लाउज का कंबीनेशन दिया गया है, जिससे आप अपनी बहन की संगीत पार्टी में पहन सकती हैं, इस लहंगे की डिजाइन और लोक में हर यंग गर्ल के दिल पर राज कर रखा है, इस तरह के इंग्लिश कलर टीवी एक्टर के फेवरेट होते हैं, संगीत पार्टी में आप इस लहंगे के साथ सिंपल ज्वेलरी और हल्का मेकअप करके बॉलीवुड लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Embroidered Designer Lehenga Choli With Dupatta

बहन के संगीत में पहनने के लिए यह एंब्रायडरी डिजाइनर लहंगा चोली बहुत बढ़िया ऑप्शन है, इसके साथ आपको एंब्रॉयडरी वर्क दुपट्टा मिलता है जिसे आप बन शोल्डर पर स्टाइल करके बॉलीवुड हसीना की तरह संगीत में मॉडल क्वीन बन सकती है, इस लहंगे की बनावट और लुक मॉडल है और इसमें आपको हर कलर के कई डिजाइनों में सेट मिल जाते हैं यह थोड़ी सी महंगे होते हैं जो लंबे समय तक चलते हैं जिन्हें आप वेडिंग और रिसेप्शन पार्टी में भी स्टाइल कर सकती हैं इसके साथ आप ओपन हेयर स्टाइल और हैवी झुमकी के साथ कंगन बॉलीवुड लुक देगा।

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको बेहद पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को आप ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों और परिजनों में शेयर करेंगे और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को फॉलो करें।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

Bollywood Style Embroidery lehenga Choli With Dupatta Embroidered Designer Lehenga Choli With Dupatta Sangeet Special Celebrity Look's
Content Writer

वर्षा पटेल। मीडिया जगत में इनको 1 साल से ज्यादा अनुभव है। जून 2025 से खबरीलाल.नेट न्यूज के साथ जुड़कर लाइफ स्टाइल बीट पर काम कर रही हैं। लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, ट्रेन्डिंग और धर्म से जुड़ी खबरों में इनका इंट्रेस्ट है। इनसे varshapatel445@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है।

मध्यप्रदेश समाचार