Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज - खबरीलाल.नेट
Shorts Videos WebStories search

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर एफआईआर दर्ज

Editor

whatsapp

Bageshwar Dham : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerendra Krishna Shashtri) बीते कई माह से मीडिया की सुर्खिया बने हुए है,एक बार फिर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का नाम जोरो से मीडिया की सुर्खिया बटोर रहा है पर कोई चमत्कार या अन्य कम के लिए नही बल्कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ़ शालिग्राम गर्ग (Shaurabh urf Shaligram Garg) के खिलाफ बमीठा थाना पुलिस ने जीरो पर किया मामला दर्ज किया हैं.

यह भी पढ़ें : कथावाचक प्रदीप मिश्रा के भानजे और समिति सदस्यों पर लगे महिला से मारपीट के आरोप

इस वीडियो पर हुई कार्यवाई 

भाई सौरभ उर्फ़ शालिग्राम गर्ग पर क्यों हुई दर्ज एफआईआर

दरअसल महाराजपुर निवासी राम आसरे अहिरवार (Ram Aasre Ahirwar) ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमे बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई सौरभ उर्फ़ शालिग्राम गर्ग मुंह में सिगरेट दबाकर हाथ में पिस्टल रखकर गालीगलौज करता हुआ दिखाई दे रहा है,दावा किया जा रहा था की वीडियो गढ़ा गाँव में 11 फरवरी की रात का है,पोस्ट में यह भी दावा किया गया था की जिस परिवार में शादी का समारोह चल रहा था उस परिवार ने शिवरात्रि के अवसर पर बागेश्वर धाम में होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन में विवाह करवाने से इंकार कर दिया था.इस कारण बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dheerendra Krishna Shashtri) का छोटा भाई सौरभ उर्फ़ शालिग्राम गर्ग उन्हें पिस्टल दिखाकर धमका रहा था और भद्दी भद्दी गलियां दे रहा था.

यह भी पढ़ें : डोली उठने के 5 दिन पहले उठ गई अर्थी

सुनिए पुलिस अधीक्षक छत्तरपुर सचिन शर्मा ने क्या कहा

यह भी पढ़ें : गरीब रथ में फैली बम की अफवाह वीडियो के माध्यम से देखे पूरी सच्चाई

भीम आर्मी ने दी थी आन्दोलन की चेतावनी

उक्त वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही भीम आर्मी (Bheem Army)के राष्ट्रिय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद (Chandra Shekhar Aajad) ने वीडियो ट्वीट कर लिखा था की “पाखंडी बाबाओं के पंडाल हमारा बहुजन समाज भरता हैं। हमारी भीख पर पलने वाले लोग हमारे यहाँ शादी-ब्याह में तय करने आ गए कि गाना कौन सा बजेगा? हमारे लोगों को तमंचा दिखाया जा रहा है? इस गुंडे की हिम्मत कैसे हुई हमारे लोगों को गाली देने की? MP पुलिस इस गुंडे को तत्काल गिरफ़्तार करे।“ वही उक्त ट्वीट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया में शेयर कर इंजीनियर उमेश वर्मा ने लिखा था की छत्तरपुर एसपी सचिन शर्मा तत्काल इस पर कार्यवाही करें अन्यथा भीम आर्मी द्वारा जिले में बहुत बड़ा आन्दोलन होगा.

यह भी पढ़ें :  दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

https://twitter.com/BhimArmyChief/status/1627381198745124864?t=ZAFG-_RCcfh8lJVhrTEOyg&s=19

सुनिए घटना स्थल पर मौजूद बाराती की जुबानी

यह भी पढ़ें : बागेश्वर धाम में राजस्थान बाड़मेर से आई 10 वर्षीय बच्ची की मौत

वायरल वीडियो की जाँच के लिए एसपी ने गठित की थी टीम

वीडियो वायरल होने के बाद प्रवक्ता छत्तरपुर पुलिस डीएसपी शशांक जैन का बयान सामने आया था जिसमे उन्होंने कहा था की सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म के द्वारा एक वीडियो संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति, समारोह में लोगों को धमकाता और कट्टा लहराते नजर आ रहा है। वीडियो पुलिस के संज्ञान में आते ही इसके घटनास्थल, समय एवं वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाने हेतु टीम गठित की गई है और वीडियो की जांच की जा रही है, जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वही वायरल वीडियो की जाँच के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ़ शालिग्राम गर्ग के ऊपर मामला दर्ज किया गया है.  

MP Crime News : दबंगों ने गब्बर सिंह को दिनदहाड़े दनादन मार दी 5 गोलियां हुई मौत

Article By Aditya

follow me on Facebook

Bheem Army Dheeren Shastri ke bhai par hui FIR Pandit Dheerendra Krishna Shashtri Ram Aasre Ahirwar Shaurabh urf Shaligram Garg छतरपुर
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!