मुरैना शहर के प्रतिष्ठित सेंट मैरी स्कूल में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने छापे के दौरान शराब सहित कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी। कार्रवाई के बाद पुलिस ने डीईओ एके पाठक की शिकायत पर शासकीय कार्य में हस्तक्षेप करने व धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : कलेक्टर ने राष्ट्रीय जल मिशन जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
पुलिस ने प्राचार्य को शांतिभंग के आरोप में जेल भेज दिया।आबकारी विभाग ने फादर के खिलाफ शराब की 14 बोतल मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत भी मुकदमा कायम किया है।
गौरतलब है की शनिवार को राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य डॉ निवेदिता शर्मा ने नेशनल हाइवे-44 स्थित सेंटमेरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक चीजे मिलने के बाद स्कूल को सीज कर दिया गया । साथ ही स्कूल प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया
यह भी पढ़ें :
- कान्हा राष्ट्रीय उद्यान से बाँधवगढ़ के रवाना हुए 11 नर और 8 मादा बारहसिंगा
- बोमा कैप्चरिंग तकनीकी से बांधवगढ़ का 41 सालों का अधूरा प्रोजक्ट होगा पूरा
- अमित शाह पहुँचे दादा धूनी वाले दरबार आंचलकुण्ड धाम