लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतें न सिर्फ आम लोगों को प्राभवित किया है, बल्कि लोगो के पारिवारिक जीवन पर भी इसका सीधा असर हुआ है। जिसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन मे टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिला है। दरअसल सब्जी में संजीव ने महंगे टमाटर डाल दिया, जो कि उनकी पत्नी को इतना नागवारा गुजरा की वो नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई, जिससे अब उनके पति इस बात की सपथ ले रहे की वे कभी भी टमाटर का उपयोग नही करेंगे, यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार

यह भी पढ़ें : Monsoon Diet: बारिश से सीजन में क्या करें डाईट में शामिल किन किन चीजों से होता है नुकसान
शहडोल जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र के बेमहौरि रहने वाले संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है, साथ ही टिफिन का भी काम करते है ,जिससे लोगो के टिफिन व ढाबा के लिए खानां बनाते है। ऐसा ही दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में टमाटर डाल दिया यह बात उनकी जैसे ही उनकी पत्नी को पता चला वो आग ब बबूला हो गई , और नाराज होकर अपने छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई, पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई , अब जब संजू को टमाटर का उनके जीवन मे कितनी अहमियत है यह बात समझ आई तो वो अब इस बात की सपथ ली है कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का उयोग नही करेंगे , यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2023: सावन में बाल नही कटवाने चाहिए क्या है बड़ा राज ?
यह भी पढ़ें : Ayurveda Tips: सावन में व्रत रखकर बचेंगे इन बीमारियों से पढ़िए व्रत रखने के अद्भुद लाभ
वही इस पूरे मामले धनपुरी थानां प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है थाने में टमाटर के चलते पत्नी ने पति का घर छोड़कर चली जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिया ,जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया जिले में चली गई है। उसकी पत्नी को समझाइश दी गई है ,जल्द ही उसकी पत्नी वापस घरआउट आएगी…
यह भी पढ़ें : अब बिना पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक से चलेगी कार गन्ने की फसलों से होगा ईधन तैयार अगस्त में किया जाएगा लॉन्च
यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki Fronx CNG: मारुति के इस वेरिएंट में मिलेगा 28.51 km/kg का जबरजस्त माइलेज
यह भी पढ़ें : गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने बुजुर्ग हथिनी वत्सला की होगी कार्बन डेटिंग
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े