Shorts Videos WebStories search

पति ने बिना पूछे सब्जी में डाल दिया 2 टमाटर घर छोड़ कर भाग गई पत्नी

Editor

whatsapp

लगातार बढ़ती टमाटर की कीमतें न सिर्फ आम लोगों को प्राभवित किया है, बल्कि लोगो के पारिवारिक जीवन पर भी इसका सीधा असर हुआ है। जिसकी एक बानगी शहड़ोल जिले के धनपुरी थानां क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि के रहने वाले संजीव कुमार वर्मा के पारिवारिक जीवन मे टमाटर के चलते सीधा असर देखने को मिला है।  दरअसल सब्जी में संजीव ने महंगे  टमाटर डाल दिया, जो कि उनकी पत्नी को इतना नागवारा गुजरा की वो नाराज होकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई, जिससे अब उनके पति इस बात की सपथ ले रहे की वे कभी भी टमाटर का उपयोग नही करेंगे, यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

यह भी पढ़ें : Tomato Price: आम आदमी की थाली से दूर हुआ टमाटर दाम पहुचेंगे 100 के पार

पति ने बिना पूछे सब्जी में डाल दिया 2 टमाटर घर छोड़ कर भाग गई पत्नी
Source : Social Media

यह भी पढ़ें : Monsoon Diet: बारिश से सीजन में क्या करें डाईट में शामिल किन किन चीजों से होता है नुकसान

Khabarilal

शहडोल जिले के धनपुरी थानां  क्षेत्र के बेमहौरि रहने वाले संजीव वर्मा एक छोटा सा ढाबा चलाते है, साथ ही टिफिन का भी काम करते है ,जिससे लोगो के टिफिन व ढाबा के लिए खानां बनाते है। ऐसा ही दो दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी से बिना पूछे खाने में टमाटर डाल दिया यह बात उनकी जैसे ही उनकी पत्नी को पता चला वो आग ब बबूला हो गई , और नाराज होकर अपने छोटी बेटी को लेकर अपने पति का घर छोड़कर कही चली गई, पति लगातार अपने इस गलती के लिए पत्नी से मिन्नतें करता रहा लेकिन उनकी पत्नी उनकी एक न सुनी और घर छोड़कर कही चली गई , अब जब संजू को टमाटर का उनके जीवन मे कितनी अहमियत है यह बात समझ आई तो वो अब इस बात की सपथ ली है कि वो अपने जीवन मे कभी भी टमाटर का उयोग नही करेंगे , यह मामला थाने तक जा पहुचा संजीव ने टमाटर के चलते नाराज होकर घर छोड़कर चली गई पत्नी की तलाश में पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। 

यह भी पढ़ें : Sawan Somwar 2023: सावन में बाल नही कटवाने चाहिए क्या है बड़ा राज ?

यह भी पढ़ें : Ayurveda Tips: सावन में व्रत रखकर बचेंगे इन बीमारियों से पढ़िए व्रत रखने के अद्भुद लाभ

वही इस पूरे मामले धनपुरी थानां प्राभारी संजय जैसवाल का कहना है थाने में टमाटर के चलते पत्नी ने पति का घर छोड़कर चली जाने की शिकायत हुई है। शिकायत के आधार पर पति ने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिया ,जिससे पत्नी नाराज होकर उमरिया जिले में चली गई है। उसकी पत्नी को समझाइश दी गई है ,जल्द ही उसकी पत्नी वापस घरआउट आएगी…

यह भी पढ़ें :  अब बिना पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक से चलेगी कार गन्ने की फसलों से होगा ईधन तैयार अगस्त में किया जाएगा लॉन्च

Featured News टमाटर शहडोल
Editor

मेरा नाम संजय विश्वकर्मा है,वैसे मेरा ख्याल है ‘खबर वह है, जिसे कोई दबाना चाहे। बाकी सब केवल विज्ञापन है’ बतौर पत्रकार मेरा काम है, कि यथासंभव स्पष्ट रूप से ख़बरों की सच्चाई से आपको रूबरू करवा सकूँ। सच बोलता हूँ और विभिन्न परिस्थितियों में सही और सटीक काम करने का प्रयास भी करता हूँ। आप 09425184353 पर संपर्क करके मुझे खबर से अवगत करवा सकते हैं। आपका नाम और पहचान सार्वजानिक नही करूँगा।
error: RNVLive Content is protected !!