Shorts Videos WebStories search

3998 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है McLaren GT sports car जाने ब्रांडेड फीचर्स

Content Writer

3998 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है McLaren GT sports car जाने ब्रांडेड फीचर्स
whatsapp

जर्मनी की मशहूर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी मैक्लारेन ने अपनी एक और नई कार McLaren GT car को लांच किया है। जिसमें कंपनी ने 3998 सीसी का पावरफुल इंजन का उपयोग किया है। इस कार की टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। यह कार रेसिंग और स्पोर्ट्स के लिए बनाई गई है। चलिए विस्तार से जानती है। इस कार की संपूर्ण जानकारी।

McLaren GT के टॉप फीचर्स

बात करें फीचर्स को लेकर तो इसमें पॉवर विंडो, एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, सनरूफ, हाईएस्ट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ट्यूबलेस टायर, एलॉय व्हील, टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसे कई सुरक्षा फीचर्स।

3998 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है McLaren GT sports car जाने ब्रांडेड फीचर्स
3998 cc के पावरफुल इंजन और जानदार परफॉर्मेंस से सभी को दीवाना बनाने लॉन्च हो रही है McLaren GT sports car जाने ब्रांडेड फीचर्स

McLaren GT का इंजन और जानदार परफॉर्मेंस

कंपनी ने इस कार में 3998 सीसी का आठ सिलेंडर लिक्विड कोल्ड डीजल इंजन का उपयोग किया है। जो 611.5 bhp की पॉवर और 630 nm की पिक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह कर आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन टाइप पर देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपको इसमें 72 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है। यह कार आपको भारतीय मार्केट में 6 कलर वेरिएंट पर देखने को मिल जाएगी।

McLaren GT की कीमत और माइलेज

अब बात करें इस कार की कीमत को लेकर तो यह कार भारतीय मार्केट में 4.50 करोड़ की शुरुआती कीमत पर खरीदने को मिल जाएगी। यह कार 7 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है। इसकी टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रति घंटे बताई जा रही है। इस कार को खास स्पोर्ट्स लवर के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार की एक टेस्ट ड्राइव जरूर लें और इसका अनुभव करें।

हमें बेहद उम्मीद है की खबर आपको पसंद आई होगी। इस खबर को अपने दोस्तों और परिवारजनों सहित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें।

mclaren artura McLaren GT mclaren gt engine mclaren gt for sale mclaren gt hp mclaren gt interior mclaren gt mileage mclaren gt price mclaren gt price in india mclaren gt specs mclaren gt top speed
Content Writer

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।
error: RNVLive Content is protected !!