Big Breakingमध्य प्रदेश

Honeytrap का शिकार हुआ 72 साल का बुजुर्ग जमीदार 2 महिलाएं और 3 पुरुष हुए गिरफ्तार

  • लड़की ने फोन कर मिलने बुलाया कमरे पर।
  • बुजुर्ग के हरकत करते बनाया फ़ोटो वीडियो।
  • हरकत के वक्त दो महिलाएं और तीन पुरूष ने पकड़ा किया ब्लैकमेल।
  • बुजुर्ग ने तत्काल दिए 9 हजार रुपए।
  • 9 हजार रुपए के बाद कर रहे थे 10 लाख रुपए की मांग।
  • बुजुर्ग ने पुलिस थाने में की शिकायत।
  • पुलिस ने दो महिलाएं और तीन पुरुषों को किया गिरफ्तार।
  • एक महिला है फरार।
  • दतिया, डबरा और भितरवार के रहने वाले आरोपी।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर जेल के लिए भेजा।
  • कंपू थाना पुलिस की कार्रवाई।

वीडियो के दम पर कर रहे थे ब्लैकमेल

ग्वालियर में एक जमींदार बुजुर्ग को हनीट्रैप गैंग ने अपना शिकार बना लिया। पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाली गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे दो महिलाएं और तीन पुरुषों शामिल है। इस गैंग की एक महिला ने बुजुर्ग को कमरे पर मिलने बुलाया। और उसके आते ही महिला ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए बुजुर्ग जमींदार कुछ समझ पाता तभी वहां दो युवक,और एक महिला आ गए। जिसके बाद बुजुर्ग का वीडियो बनाकर उससे 9 हजार रुपए पहले हड़प लिए और फिर ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए मांग करने लगे।

Honeytrap का शिकार हुआ 72 साल का बुजुर्ग जमीदार 2 महिलाएं और 3 पुरुष हुए गिरफ्तार
Honeytrap का शिकार हुआ 72 साल का बुजुर्ग जमीदार 2 महिलाएं और 3 पुरुष हुए गिरफ्तार

पैसा नहीं मिलने पर दर्ज करने पहुंच गई दुष्कर्म का केस

जब बुजुर्ग ने रुपए देने से मना कर दिया तो महिला ने उसे दुष्कर्म के केस में फसाने की धमकी देने लगी लेकिन बुजुर्ग नही माना तो महिला थाने पहुच गई। और पुलिस से दुष्कर्म की शिकायत की तभी पुलिस को इस मामले में कुछ संदेह हुआ। तो पुलिस ने जब बुजुर्ग से बात की जिसके बाद बुजुर्ग ने पूरी कहानी पुलिस को सुनाई इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने हनीट्रैप करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर दिया है। और फरार एक महिला की तलाश में जुट गई।

बुजर को सूने घर में बुला कर दिया घटना को अंजाम

दरअसल ग्वालियर देहात क्षेत्र पनिहार के रहने वाले 72 साल के एक बुजुर्ग जमींदार जिसकी हाइवे से लेकर गांव के अंदर तक 60 से 70 बीघा जमीन है। जिसकी कीमत करोड़ों की हैं। लेकिन बुजुर्ग के परिवार में कोई बच्चा और पत्नी नहीं है। यही कारण है कि उसके आगे-पीछे कोई नहीं होने पर बुजुर्ग को हनीट्रैप गैंग ने अपना शिकार बना लिया। बुजुर्ग के मोबाइल एक नंबर से कॉल आया। और कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम कविता बताकर कहा कि उसका नंबर उसे उसकी एक सहेली से मिला है। उसने बताया था कि आप मेरी मदद कर सकते है। लेकिन कुछ जरुरी काम होना बताकर उससे मिलने के लिए कहा। बुजुर्ग ने महिला से बात करके ग्वालियर पहुंचा। और जब महिला उससे मिलने आई तो उसने पास ही अपना घर बताते हुए बुजुर्ग को कमरे पर ले गई।

कमरे में आते ही शुरू हो गया ब्लैकमेल का खेल

कमरे पर आते ही महिला ने बुुजुर्ग के सामने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिया बुजुर्ग कुछ समझ पाता की तभी दो युवक और एक महिला अंदर आ गए और उन्होंने महिला सहित बुजुर्ग जमींदार का वीडियो बना लिया। तभी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने अपनी इज्जत बचाने को लेकर उन्हें 9 हजार रुपए ऑन स्पॉट दे दिए। लेकिन हनीट्रैप में फसे बुजुर्ग को गैंग ने 10 लाख रुपए इतजाम करने के लिए कहा। बुजुर्ग ने पैसो के व्यवस्था करने की बात बोलकर उनके चुंगल से बाहर निकला। एक दिन के बाद महिला ने बुजुर्ग को फोन कर 10 लख रुपए देने के लिए कहा तो उसने देने से इनकार कर दिया तभी महिला ने उसे दुष्कर्म के मामले में फसाने की धमकी दी लेकिन बुजुर्ग नही माना तो वहां थाने जा पहुंची।

पुलिस ने उठाया मामले से पर्दा

जब पुलिस को इस पूरे मामले में कुछ संदिग्ध लगा तो पुलिस ने पहले बुजुर्ग से बात की और जब बुजुर्ग ने पुलिस को सारी बात बताई तो फरेबियों का पर्दाफाश हो गया। जिसके बाद महिला से पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया। फिर पुलिस ने गैंग की दो महिलाओं कविता, राधा और पुरुष लोकेन्द्र, मुकेश व सरनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उस महिला को बुजुर्ग को फंसाने के लिए मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने वाली डबरा की तीसरी महिला आरोपी फरार है। वही पुलिस ने गिरफ्तार दो महिला और तीन पुरुष के खिलाफ धारा 384, 389 के तहत ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने पर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker