Satrangi Choodi Designs: हर तरह के आउटफिट्स के साथ अच्छी लगेंगी चूड़ी की ये डिजाइंस
क्या आप भी रंग बिरंगी चूड़ियों की तलाश मेंहै.जो आपकी खूबसूरती में इजाफा करके आपके लुक को नेक्स्ट लेवल के लुक में बदल दें.इस आर्टिकल में आज हम देखेंगे सतरंगी चूड़ी डिजाइंस
Satrangi Choodi Designs : यदि आप लेटेस्ट चूड़ियों की शौकीन है और आप चाहती हैं कि आपके पास में चूड़ी की ऐसी डिजाइन हो जो किसी के पास भी ना हो ऐसी चूड़ी की डिजाइन के लिए यदि आप ऑनलाइन मार्केट में तलाश रही हैं तो जरा रुकिए यह आर्टिकल आपके बड़े काम का है आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए सतरंगी चूड़ी डिजाइंस की बहुत ही लेटेस्ट और शानदार डिजाइंस लेकर के आए हैं। जिन्हें आप हर तरह के आउटफिट में स्टाइल करके अपने लुक में इजाफा कर सकती हैं।
वेल्वेट चूड़ी सेट | Satrangi Choodi Designs
इन दोनों वेलवेट चूड़ी का ट्रेंड बड़ी तेजी से बढ़ रहा है.हर उम्र की महिलाएं वेलवेट चूड़ियों को खूब पसंद कर रही हैं.वेलवेट चूड़ियां भी आपकी पसंद के अनुसार डिजाइनर और सिंपल दोनों पैटर्न में मिल रही हैं। इन चूड़ियों की खास बात यह है कि इन्हें आप हर तरह की आउटफिट में स्टाइल करके अपने लुक में इजाफा करती हैं यदि आप भी बिंदास लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप इन वेलवेट चूड़ियों को परफेक्ट आउटफिट के साथ में स्टाइल करके अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं आप यकीन मानिए यह चूड़ियां आपकी खूबसूरती में इजाफा करने के साथ-साथ आपको सबके आकर्षण का केंद्र बना देंगे आपको मार्केट में यह चूड़ियां 200 से लेकर के ₹300 के बीच में आसानी से मिल जाएंगे।
कांच की चूड़ी का सेट | Satrangi Choodi Designs
रंग-बिरंगी कांच की चूड़ियां जब आप किसी भी पारंपरिक धार्मिक कार्यक्रम में स्टाइल करती हैं.तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती देखते ही बनती है इन चूड़ियों के साथ में आप कड़े भी स्टाइल कर सकती हैं.यदि आप और खूबसूरत लुक चाहती हैं तब तो आपको जरी वर्क वाली चूड़ियों को ट्राई करना चाहिए.कांच की चूड़ी आपको आपकी पसंद के अनुसार लाइटवेट और हैवी दोनों पैटर्न में आसानी से मिल जाती हैं सिंपल लुक क्रिएट करने के साथ-साथ परफेक्ट ब्राइडल लुक क्रिएट करने में यह कांच की चूड़ियां खूब मददगार साबित होती हैं इन्हें आप ₹50 प्रति दर्जन के हिसाब से ले करके साढे 300 रुपए प्रति दर्जन के हिसाब तक ले सकती हैं।
मोती वाली चूड़ी का सेट | Satrangi Choodi Designs
कम उम्र की लड़कियों से लेकर स्टाइलिश महिलाएं भी इन दोनों मोती वाली चूड़ियों को खूब पसंद कर रही हैं.मोती वाली चूड़ियों की बहुत सारी डिजाइन मार्केट में मौजूद हैं.यदि आपने झालर और झूमर वाली मोटी वाली चूड़ी पहन ली तब तो यकीन मानिए आपकी खूबसूरती देखते ही बनती है.किसी भी तरह के विशेष अवसर पर जब आप इन्हें स्टाइल करती हैं तो आप सब की आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं मोती वाली चूड़ियों को आप ₹200 शैली करके ₹500 प्रति दर्जन के हिसाब से अपना बना सकती हैं।
मिरर चूड़ी डिजाइन सेट | Satrangi Choodi Designs
वैसे आपको तो पता ही है कि मिरर वर्क मुख्य रूप से राजस्थानी आउटफिट में किया जाता है.पारंपरिक राजस्थानी आउटफिट में मिरर वर्क बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देता है। इसके साथ ही चूड़ियों में भी मिरर वर्क का काम इतना सुंदर किया जाता है कि जब आप इसे किसी भी अस्पताल के साथ में स्टाइल कर लेती हैं तब आप चमकने लगते हैं यदि आप एथेनिक या कैजुअल किसी भी तरह का लुक चाहती हैं हर तरह के लोक में आपको मिरर वाली चूड़ी बहुत ही परफेक्ट और स्टाइलिश लुक देती है चूड़ी की इस डिजाइन को आप ₹500 प्रति दर्जन से लेकर के ₹700 प्रति दर्जन के हिसाब में ले सकती हैं।
रेशम के धागे वाली चूड़ी का सेट | Satrangi Choodi Designs
रेशम के धागे वाली चूड़ियों की खूबसूरती की बात ही अलग है। रेशम वाली चूड़ियों को जब आप स्टाइल कर लेती हैं तो यकीन मानिए आपकी सुंदरता में जो सभ्यता और सुंदरता नजर आती है वह एक अलग लेवल की होती है। किसी भी पारंपरिक आउटफिट के साथ में यह बहुत ही परफेक्ट और शानदार लुक देने के साथ-साथ आपको सबसे हटकर सबसे बिंदास महिला के रूप में सबके सामने रिप्रेजेंट कर देती हैं। रेशम की चूड़ियों को आप ₹500 से लेकर के ₹700 के बीच में आसानी से परचेस कर सकते हैं।
हमें बेहद उम्मीद है हमने जो आज आपके लिए Satrangi Chudi Design के इस आर्टिकल में जो बेहतरीन और लेटेस्ट चूड़ियों के डिजाइन लेकर आए हैं वह आपको बेहद ही पसंद आए होंगे हमें बेहद उम्मीद है की चूड़ियों की यह डिजाइन आपकी खूबसूरती में हर तरह के कार्यक्रमों के दौरान इजाफा करने का काम करेंगे यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे अपने फ्रेंड के साथ भी शेयरकरें और ऐसे ही लेटेस्ट फैशन के आर्टिकल्स के लिए लगातार आप हमारे साथ बने रहें।