25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

टोना टोटका के संदेह पर शहडोल जिले में वृद्ध की हत्या के बाद सास बहू पर हुआ जानलेवा हमला

आज दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई है लेकिन अभी भी कुछ लोग जादू-टोने के चक्कर में पड़े हुए हैं। जादू-टोने के संदेह में किसी की जान लेने से भी नहीं हिचकते ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

आज दुनिया भले ही चांद पर पहुंच गई है लेकिन अभी भी कुछ लोग जादू-टोने के चक्कर में पड़े हुए हैं। जादू-टोने के संदेह में किसी की जान लेने से भी नहीं हिचकते

ऐसा ही एक मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर स्थित जैतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पर जादू-टोने के संदेह पर खेत मे धान काट रही सास-बहू पर पड़ोसी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसे गंभीर अवस्था मे उपचार के लिए मेडीकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया है,जहां सास-बहू जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही है। जादू-टोना के संदेह में जानलेवा हमला की यह दूसरी घटना है । 24 घण्टे पहले जादू-टोना के संदेह में रिश्ते का चचेरा भाई ने अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दिया था।

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में जादू- टोना के संदेह में वृद्ध की हत्या के बाद खेत पर काम कर रही सास- बहू पर पड़ोसी द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला का एक और मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के नौगांवा गांव से सामने आया है। जहां पर जादू-टोना के चक्कर में पड़ोस में रहने वाला तेजभान सिह ने शंका के आधार खेत मे काम कर रही सास राम बाई व बहू गुड्डी गोंड दोनो महिलाओ पर धारदार हथियार से जनलेवा हमला कर दिया, जिससे दोनो लहू लुहान हो गई,इस हमले में सास-बहू को गंभीर चोटें आई, जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल में भर्ती कराया गया है।

जहाँ दोनो जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही, दोनो की हालत नाजुक बताई जा रही है। आपको बता दे जादू-टोना के संदेह में एक दिन पहले जैतपुर थाना क्षेत्र में ही एक वृद्ध की उसी के चचेरे भाई शंकर गोंड़ ने 70 वर्षीय बड़े भाई राम सिह की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी, आदिवासी बाहुल्य जिले के जैतपुर क्षेत्र में अंधविश्वास का मकड़जाल फैलता ही जा रहा है। जिसके चलते आए दिन जादू -टोना के संदेह में लोगो के ऊपर जनलेवा हमले हो रहे है। और लोगो की जाने भी जा रही है। ऐसे में जरूरत है इस अंधविश्वास की जड़ को खत्म करने के लिए प्रशासन लोगो को अभियान चला जागरूक करे…..

वही इस पूरे मामले में जैतपुर थाना प्रभारी भानू सिंह का कहना है कि महिलाओ के साथ मारपीट की सूचना पर डायल हंड्रेड मौके पर पहुची थी, दोनो घायल महिलाओ को समय रहते उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल भिजवाया गया है। जहाँ उनका इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है।

error: NWSERVICES Content is protected !!