रायसेन : सांची के समीप ग्राम मड़वाई में युवक की गोली मारकर हत्या बंदूक से गोली मारकर की गई हत्या आरोपी फरार , पुलिस तलाश में जुटी हुई है अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है मृतक का नाम प्रहलाद सिंह ठाकुर जो ग्राम मड़वाई का रहने वाला था ,बाबड़ी मंदिर पर रोज आता था ,मंदिर की आरती में प्रतिदिन आता था मृतक प्रॉपर्टी का काम भी करता था ,गोली लगने के बाद विदिशा अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया सांची पुलिस जांच में जुटी.सांची थांने का मामला
मध्यप्रदेश समाचार
---Advertisement---