क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज

Amarkantak Express में चोरी करके झलवारा स्टेशन में कूदकर भागता हुआ चोर हुआ कैमरे में कैद

चलती ट्रेन के AC कोच से महिला की दो लाख कीमती ज्वेलरी लेकर फरार हुआ चोर, ट्रेन में चोरी कर फरार होने का लाइव वीडियो हुआ वायरल, चोर पकडाया....

साउथ ईस्ट सेंटर रेल्वे बिलासपुर  में सफर करने के दौरान लोगों को कहा जाता है कि यात्री अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें, ऐसा क्यों कहा जाता है, इसकी एक बानगी दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में  देखने को मिला, जंहा ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला का चोर ने चलती ट्रेंस पर्स लेकर फरार हो गया,उस पर्स में महिला के ज्वेलरी सहित मोबाइल व ने सामग्री थी लगभग 2 लाख कीमती सामग्री लेकर फरार हो गया, चोर इतना शातिर था कि चलती ट्रेन से महिला का अपर्स पर कर फरार हो गया, चलती ट्रेन में चोरी कर पर्स लेकर फरार होने की घटना ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,जो अब सोसल साइट पर तेजी से वायरल हो रही है। महिला की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने अज्ञात चोर कें खिलाफ़ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर शहड़ोल के शातिर चोर को चोरी की सामग्री जय कर गिरफ्तार कर लिया है।

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में उसलापुर से जबलपुर तक कोच नम्बर एम-1 के बर्थ नम्बर 8 में अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही महिला यात्री शिवानी भोजवानी पति चिम्मन भोजवानी, उम्र-27 साल, निवासी-बिहारी टॉकीज पुराना हाईकोर्ट रोड बिलासपुर, का  सफेद कलर का लेडीज पर्स जिसमे रखा डेड तोला सोने की मंगलसूत्र एवं 2 नग कंगन ,1 सैमसंग M31 मोबाईल, 1 रियलमी कम्पनी का मोबाईल  कीमत लगभग दो लाख आठ हजार की यात्रा के दौरान झलवारा के आसपास ट्रेन से चोरी कर आरोपी चलती ट्रेन से उतर कर भाग गया था। इस दौरान ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई थी, इस घटना के सम्बंध में यात्री द्वारा रेल मदद में तुरंत शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर रेसुब टास्क टीम-2 द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित खोजबीन में लग गए

प्रार्थिया के द्वारा जबलपुर पहुँचकर  जीआरपी थाना जबलपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जहाँ से जीरो में मामला दर्ज कर क्षेत्राधिकार के आधार पर जीआरपी थाना शहडोल के सुपुर्द कर दिया गया,  रेल्वे पुलिस की  संयुक्त टीम द्वारा चोरी की सामग्री जप्त कर शातिर आरोपी अमरसिंह उर्फ पिंटू गोंड़ पिता खन्ना सिंह,उम्र-29 साल, निवासी- कल्याणपुर स्टेट बैंक के पास,थाना – कोतवाली,जिला – शहडोल  को गिरफ्तार कर लिया गया है। चलती  ट्रेन में चोरी कर पर्स लेकर फरार होने की घटना ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ,जो अब सोसल साइट पर तेजी से वायरल हो रही है।

Ajay Shahdol 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: NWSERVICES Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker