Double Money Mamla : बालाघाट जिले में हुए बहुचर्चित डबल मनी मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच ईडी ने अपने हाथों में ले ली है और मामले में जांच करने के लिए ईडी की दो सदस्यीय टीम बालाघाट भी पहुंच गई है। जो बालाघाट मुख्यालय, लांजी, किरनापुर में साक्ष्य जुटाने के लिए दर्ज हुई एफआईआर पर आरोपित व साक्ष्यों को नोटिस भेजकर कार्रवाई कर रही है।
बालाघाट पहुंची ईडी की टीम हवाला, मनीलांर्डिग के साथ ही Double Money Mamla में सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से साक्ष्य जुटाने का कार्य शुरु कर दिया है वहीं प्रारंभिक जांच पूर्ण होने पर ईडी की बड़ी टीम बालाघाट आकर मामले की जांच करेगी। ईडी के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबल मनी मामले का दायरा बहुत बढ़ा है जिसके चलते ही ईडी ने इसकी जांच शुरु कर दी है और ईडी की जांच बहुत ही गंभीर व साफ-सुथरी होती है।
Double Money Mamla में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि अवैध रुप से निवेशकों का पैसा जमा कर उन्हें कम समय में ही डबल रुपये का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी किए जाने मामले में पुलिस ने शुरुआत में तीन एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। जिसके बाद से अब तक मामले में करीब 25 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और अब भी गिरफ्तारी जारी है।
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ (SP Sameer Saurabh) ने बताया कि Double Money Mamla में 13 करोड़ रुपये नगद जब्त किए गए है, वहीं आरोपियों के बैंक अकाउंट में करीब 16 से 17 करोड़ रुपये जब्त किए गए है। वहीं उनकी संपति को भी अटैच करने की कार्रवाई की गई है, लेकिन यह कारोबार एक हजार करोड़ से भी अधिक का है और इसके तार बालाघाट मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक जुड़े हुए है। जिसके चलते ही इस मामले को ईडी ने संज्ञान में लिया है।