Odisa Crime :मध्यप्रदेश के सागर जिले के आगाशोद थाना क्षेत्र मे निवासरत परिवार घूमने के उद्देश्य से उड़ीसा के पुरी शहर गया हुआ था जहा होटल से अचानक 18 वर्षीय युवती लापता हो गई और 03 दिन बाद उसकी लाश अधजली हुई अर्धनग्न अवस्था में समुद्र किनारे मिली हैं।
क्या हैं पूरा मामला :
दरअसल मध्यप्रदेश के सागर जिले के आगाशोद थाना क्षेत्र मे निवासरत प्रहलाद कुशवाहा का अपने परिवार के साथ 19 नवम्बर की रात को उड़ीसा के पुरी के लिए घर से निकले और 21 नवम्बर की सुबह पुरी पहुँच कर भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन किए। और पुरी से प्राइवेट वाहन को किराए में लेकर आसपास के दर्शनीय स्थलों मे घूमने के गए थे,शाम को जब घूम फिर का लौटे तो देर शाम 18 वर्षीय मृतिका बालकनी से कपड़ा उठाने के लिए रूम से बाहर निकली और कपड़े बालकनी से नीचे गिर जाने के कारण वह नीचे चली गई वही घूमने फिरने मे मशगूल परिवार को यह लगा की युवती मंदिर घूमने चली गई है। कुछ समय तक जब युवती नही लौटी तो परिजनो ने ढूँढने का प्रयास किया लेकिन जब खोजने मे नाकाम रहे तो पुलिस को कॉल किया पुलिस ने नजदीकी पुलिस स्टेशन मे जाकर गुमशुदगी दर्ज करवाने के लिए कहा पर पुलिस भी खोजबीन करने मे नाकाम रही।
समुद्र किनारे अर्धनग्न अवस्था में मिली लाश :
मृत युवती के भाई से मिली जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर को पुलिस ने बताया की समुद्र किनारे अर्धनग्न और जली हुई अवस्था मे युवती ली लाश मिली हैं जो मेरी बहन की ही है।
परिजनो ने जताई रेप और हत्या की आशंका :
वही युवती के परिजनो ने आशंका जाहिर की हैं की युवती को अगवा कर दुष्कर्म किया गया हैं और उसे पूरे अंगो मे जलाया भी गया हैं, परिजन लाश मिलने के बाद काफी व्यथित है और उन्होने उड़ीसा सरकार से हत्यारों को फासी देने की गुहार लगाई है।
क्या हुआ उस रात :
दरअसल घूमने फिरने मे मशगूल परिजनो को यह नही पता चल पाया की युवती अचानक कैसे गायब हो गई यदि रूम से निकलते ही पतासाजी की जा जाती हो शायद यह हादसा नही हो पता।
क्या कहा एमपी पुलिस ने
एसडीओपी प्रशांत सुमन ने कहा की परिजनो के द्वारा ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी गई हैं उक्त मामले मे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।