Drug Wali Aunty : इंदौर में ड्रग्स वाली आंटी के नाम से प्रसिद्ध प्रीति जैन के मनावर निवासी पति दिनेश जैन के साथ धोखाधड़ी और ठगी का मामला सामने आया है मनावर पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में एक ढोंगी बाबा समेत उसके सहयोगियों पर प्रकरण दर्ज किया है बताया जा रहा है कि परेशानियों से छुटकारा दिलवाने के नाम पर आरोपियों ने अलग-अलग समय पर पूजा करवाने के नाम पर 62 की ठगी की है और यह सिलसिला पूरे 12 माह तक चला परेशान होकर पीड़ित दिनेश ने मनावर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया
क्या हैं पूरा मामला :
दरअसल दिनेश कुमार इंदर मल जैन की पत्नी प्रीति जैन जिसे ड्रग्स वाली आंटी के नाम से जाना जाता हैं को 8 अक्टूबर 2020 में इंदौर पुलिस ने ड्रग्स के व्यापार में शामिल होने के कारण पकड़ा था वही इसका बेटा यश जैन भी को भी आरोपी बनाया था आरोपी यश तभी से फरार चल रहा है इन्हीं सब घरेलू परेशानियों से जूझ रहे दिनेश को निजात दिलवाने के लिए ठगों ने षड्यंत्र रच कर 62 लाख रुपए ठग लिए।
कैसे षड्यंत्र में फसे Drug Wali Aunty के पति :
फरियादी को बाबा के बारे में फरियादी के ड्राइवर ने बताया था पुलिस रिपोर्ट के अनुसार ड्रग केस में जेल में बंद प्रीति और फरार बेटे यश को छुड़वाने समेत विभिन्न परेशानी से छुटकारा दिलाने के नाम पर ड्राइवर नानूराम ने जनवरी 2021 को एक बाबा के बारे में दिनेश को बताया बात करवाई राकेश और पंकज पाटीदार बाबा को लेकर आया और इस समस्या को हल करने का दावा किया ।
साजिश के तहत भेरू नाथ बाबा ने दिनेश जैन से मिलते ही बताया कि तेरे बुजुर्ग सर्प योनि में चले गए हैं तेरे ऊपर सर्प योनि का कर्ज है तेरे बुजुर्ग बता रहे हैं कि मेरी मुक्ति तभी होगी तभी घर का भला होगा तेरे घर में आत्मा का प्रवेश हो गया है तू इनको प्रसन्न कर देगा तो मालामाल हो जाएगा घर में तेरे धन गड़ा है और तुम्हारी पत्नी और बेटा भी घर आ जाएगा तुम और तुम्हारी मां सुरक्षित रहोगे.दिनेश जैन ने धन मिलने और परिवार को समस्यायों से दूर करने के लिए पूजा कराने के लिए हां कर दी इसी के बाद से ठगी का खेल शुरू हो गया । जैन के पास जो राशि थी तब तक ठगते गए जब तक राशि खत्म नहीं हो गई बाद में फोन लगा लगा कर पैसे मांगने लगे वही कसम भी दिलवाई की तुमने किसी को कुछ बताया तो तुम सर्प योनि में चले जाओगे दिनेश जैन ने अपने साथ हुई ठगी परिजनों को बताते हुए पुलिस को शिकायत की।
चार आरोपियों पर अपराध दर्ज :
धार SP Aditya Pratap Singh ने बताया की इस मामले में फरियादी दिनेश जैन की रिपोर्ट पर राकेश इसके निवासी देदला मनावर भैरू बाबा निवासी उटावद नानूराम निवासी सादड़ियाया कुआं ,मनावर संजय मानकर निवासी गोपालपुरा मनावर के खिलाफ धारा 420 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है साथ ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
कौन हैं ड्रग वाली आंटी :
गोवा और मुंबई के नाइजीरियन के ड्रग तस्करों जुड़कर महीने में 10 लाख का ड्रग बेचने वाली Drug Wali Aunty :के पास से वैसे तो पुलिस को पुलिस कई आईडी कार्ड मिले थे, जिन पर प्रीति, सपना, प्रेरणा और काजल आदि नाम लिखा था लेकिन पुलिस को जाँच में पता चला था की इंदौर में लग्जरी और साउंडप्रूफ स्कीम-78 बंगले में रहने वाली पुणे निवासी प्रीती जैन के पैडलर्स के माध्यम से इंदौर शहर के पब, रेस्तरां, पूल क्लब और जिम में ड्रग की सप्लाई करने वही महिला हैं,दावा किया जा रहा है की इंदौर शहर के लगभग 200 रईसजादे युवक और युवतियां ड्रग वाली आंटी के रेगुलर ग्राहक थे,
बताया गया की Drug Wali Aunty का असली नाम प्रीति पुणे की रहने वाली है,प्रीति ने अंग्रेजी में एमए पास किया हुआ हैं. प्रीति जैन की पकड़ हिंदी और मराठी में भी अच्छी है.प्रीति की शादी शादी धार जिले के कुक्षी में दीपक नाम के व्यक्ति से हुई थी, लेकिन रोज की अनबन के कारण प्रीति ने 1991 में अपने पति को छोड़कर अपने बेटे को लेकर इंदौर आ गई.इंदौर में प्रीति की मुलाकात एक युवती से होती हैं जिसके साथ प्रीति ड्रग की दुनिया में उतर गई.और ड्रग की सप्लाई करते करते उसका नाम Drug Wali Aunty पड़ गया.