कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कछरवार निवासी राहुल रजक पिता बंसीलाल रजक उम्र 23 वर्ष 21 जुलाई की शाम घर से जरूरी सामान लेने के लिए निकला था। लेकिन जब 24 घंटे बाद उसका पता नहीं चला तो परिजनों के द्वारा कोतवाली पहुंच करके गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मिली जानकारी के अनुसार राहुल रजक अपने दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 21 MP 8875 से शाम करीब 7:30 बजे घर से निकला था।
गुमशुदगी दर्ज होने के बाद में पुलिस के द्वारा जब उसके मोबाइल की पड़ताल की गई तो उसका मोबाइल ग्राम करकेली निवासी किसी गुप्ता के पास मिला। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा दलील दी गई कि यह मोबाइल राहुल रजक ने उनके पास में ₹2000 में गिरवी रखा है और उसने कहा है कि एक हफ्ते बाद जब लौटेगा तो 2500 देकर इसे वापस ले लेगा। वही जब राहुल रजक की परिजन करकेली पहुंचे और उन्होंने उसके पास मोबाइल होने का कारण पूछा उस समय घर पर मौजूद किसी महिला ने उनसे कहा कि इस मोबाइल को ग्राम घुलघुली निवासी सुमित राय के द्वारा मेरे लड़के को बेचा गया है।
वही आज 10 दिनों से घूमे हुए युवक की लाश नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली के पास बना नाला में कुएं में मिली है। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे हैं। कोतवाली उमरिया और नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सबको कुएं से निकलने का प्रयास किया जा रहा है। जांच उपरांत पता चल पाएगा कि वह किन परिस्थितियों में कुएं तक पहुंचा। युवक ने क्या आत्मदाह किया है या फिर उसे किसी ने मौत के घाट उतारा है। तमाम बातें पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।