सपना शर्मा बनकर लूटने वाली लुटेरी दुल्हन शाजिया गिरफ्तार - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

सपना शर्मा बनकर लूटने वाली लुटेरी दुल्हन शाजिया गिरफ्तार

समाज में कई ऐसे युवा हैं जिनकी उम्र काफी हो जाने के कारण उनकी शादियां बहुत जल्दी नहीं हो पाती हैं। ऐसी युवाओं को एक विशिष्ट गैंग के द्वारा टारगेट किया जाता है और उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करके ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

समाज में कई ऐसे युवा हैं जिनकी उम्र काफी हो जाने के कारण उनकी शादियां बहुत जल्दी नहीं हो पाती हैं। ऐसी युवाओं को एक विशिष्ट गैंग के द्वारा टारगेट किया जाता है और उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करके उन्हें इस हाल में छोड़ दिया जाता है। ऐसे कई मामले मध्य प्रदेश के कोने-कोने से आ रहे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश में बुधनी के भैरुंदा का है, जहाँ पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके मुख्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

सपना शर्मा बनकर लूटने वाली लुटेरी दुल्हन शाजिया गिरफ्तार

जानकारी अनुसार फरियादी विपिन पंडित निवासी हालियाखेडी ने पुलिस को आवेदन पत्र दिया था। जिसमें बताया था कि उसका (विपिन) विवाह उधम सिंह निवासी छिदगांव मोजी के माध्यम से रामसिंह निवासी इंदौर की पुत्री सपना शर्मा से दिनांक 26 अप्रैल 2024 को देवास के लक्ष्मीनाराय़ण मंदिर में हुआ था। शादी के पूर्व ही सपना और उसके पिता ने करीब 15 हजार रुपए कपड़े के लिए ले लिए थे और मंडप के दिन भी बहाना बनाकर 50 हजार रूपए ओर ले लिए थे। शादी के बाद सपना ने बताया कि उसके पिता बहुत गरीब और मां बहुत बीमार हैं, इलाज के लिए 1 लाख रूपए चाहिए और शादी के चार दिन बाद सपना को लेने आए पिता को 90 हजार रूपए नकद दिलवा दिये और रामसिंह रूपए लेकर सपना शर्मा को अपने साथ लेकर इंदौर चला गया।

पुलिस ने बताया कि फरियादी विपिन पंडित द्वारा अपनी पत्नी सपना व ससुर रामसिहं से सम्पर्क करने पर वे लोग विपिन को बरगलाते रहे और वापस आने की बात पर आज कल करने लगे, बिचौलिए उधम सिंह से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा भी कोई जवाब नही दिया गया, जिससे फरियादी विपिन को ज्ञात हुआ कि उसके साथ सपना शर्मा उर्फ शाजिया पति मुश्तार हाशमी (32) निवासी एयरपोर्ट रोड छोटी बांगङदा इंदौर, रामसिहं पंवार पिता शंकर लाल पंवार ( 50) साल निवासी किसान मोहल्ला भैरुंदा हाल बडनगर जिला उज्जैन एवं उधम सिहं यदुवंशी पिता मोती सिहं यदुवंशी (45) निवासी छिदगाँव मोजी ने मिलकर उसकी झूठी शादी करवाकर उससे धोखाधडी कर करीब 1, लाख 65 हजार रुपये व शादी में सपना को दिये गहने कुल कीमती 02 लाख से अधिक लेकर फरार हो गए हैं।

थाना प्रभारी भैरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी। विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुऐ विवेचना के दौरान आरोपी रामसिहं पंवार व सपना शर्मा उर्फ शाजिया को गिरफ्तार कर शाजिया के पास से शादी में चढाये गहने जप्त किये गए व आरोपीगणो को न्यायालय पेश किया गया।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!