अंधे कत्ल का खुलासा बीबी के आशिक ने शराब पिला उतारा मौत के घाट
4 अगस्त को सड़क किनारे अज्ञात युवक की लाश मिली थी जिसमे न तो फरियादी का पता था नही आरोपी का इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया अवैध संबंधों के चलते हत्या होना पाया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया ..
हरदा जिले के ग्राम डगावा नीमा के पास एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे मिला था जिसकी शिनाख्त नही हो सकी थी FSL अधिकारी एव डॉग स्कॉट को बुलाकर बारीकी से जांच की गई थी हरदा SP ने आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की थी शव की पहचान के लिए मृतक की फोटो प्रदेश के सभी थानों को भेजी गई थी CCTNS एवं ICJS के माध्यम से मृतक के परिजनों तक पुलिस पहुँच गई और शव की पहचान सतीश कुशवाह पिता कैलाश कुशवाह आष्टा निवासी के रूप में कई गई.
परिजनों से पूछताछ में मृतक की पत्नी पूजा की कॉल डिटेल से जांच में पूजा का अष्टा निवासी कृपाल मेवाड़ा से दोस्ती होना पाया गया कृपाल से पूछताछ में कृपाल ने सतीश की हत्या करना कुबूल किया और बताया कि पूजा और कृपाल के अवैध संबंधों के बारे में सतीश को जानकारी हो चुकी थी और कृपाल को डर था कि सतीश कभी में कृपाल के साथ कोइ घटना को अंजाम दे सकता था इसलिए कृपाल ने सतीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई ओर 1 अगस्त को सतीश कृपाल को मिला कृपाल ने सतीश को नर्मदा स्नान के हंडिया के रास्ते घटना स्थल तक पहुँचा वहाँ कृपाल ने सतीश को शराब पिलाई ओर सतीश के मदहोश होने पर उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे सतीश की मौत हो गई शव की पहचान न हो सके इसलिए कृपाल ने सतीश के सिर को पत्थर से कुचल दिया और वापस अष्टा चले गया पुलिस ने आरोपी कृपाल पर 103(1)238 BNS के तहत मामला दर्ज किया है एवं मृतक सतीश की पत्नी एव अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।