अनीता गुप्ता हत्याकांड : 20 हजार का इनामी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया मुठभेड़ में घायल हुआ गिरफ्तार  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

अनीता गुप्ता हत्याकांड : 20 हजार का इनामी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया मुठभेड़ में घायल हुआ गिरफ्तार 

पुलिस ने किया एक और बदमाश का शॉट एनकाउंटर। 20 हजार का इनामी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया से हुआ आमना-सामना चली गोलियां। बाइक से आ रहे बदमाश से शंकरपुर की तरफ पुलिस ने की घेराबंदी तो बदमाश चलाई गोली। पुलिस ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

  • पुलिस ने किया एक और बदमाश का शॉट एनकाउंटर।
  • 20 हजार का इनामी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया से हुआ आमना-सामना चली गोलियां।
  • बाइक से आ रहे बदमाश से शंकरपुर की तरफ पुलिस ने की घेराबंदी तो बदमाश चलाई गोली।
  • पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली कराया अस्पताल में भर्ती।
  • 19 जुलाई को की थी हत्या और लूट
  • क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना पुलिस की कार्रवाई।

ग्वालियर में हुए अनिता गुप्ता हत्या कांड का एक और 20 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ हैं ईनामी बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में ईनामी बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी जिससे वह गंभीर घायल हो गया और पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया.

 दरअसल ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर में 29 जुलाई को लूट के इरादे से आए बदमाशों ने विफल होने के बाद महिला अनिता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाला बदमाश आकाश जादौन पूर्व में ही पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था घटना के समय मोटरसाइकिल चलाने वाला बदमाश मयंक उर्फ मंकू भदौरिया फरार चल रहा था जिस पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा 20 हजार का ईनामी घोषित किया गया था पुलिस को जिसकी तलाश थी आज देर रात पुलिस को सूचना मिली थी की अनिता गुप्ता हत्या कांड का मोटरसाइकिल चलाने वाला बदमाश पुरानी छावनी थाना क्षेत्र इलाके में आने वाला हैं पुलिस की क्राइम ब्रांच और माधौगंज थाना टीम पुरानी छावनी के न्यू स्टेडियम के पास पहुँची लगभग 4 बजे जैसे ही बदमाश मयंक भदौरिया मोटरसाइकिल पर सवार होकर न्यू स्टेडियम से बरा गाँव की तरफ जाता देखा तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया पर बदमाश नहीं रुका और रोड से नीचे उतर कर ईट भट्टे के पास पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग करना शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने भी आत्म रक्षा में बदमाश पर फायरिंग की जिससे पुलिस की गोली बदमाश के लेफ्ट पैर में लगी और वह घायल हो गया.

अनीता गुप्ता हत्याकांड : 20 हजार का इनामी मंकू उर्फ मयंक भदौरिया मुठभेड़ में घायल हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर घायल अवस्था में ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय समूह के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया की 20 हजार के ईनामी बदमाश मयंक उर्फ मंकू भदौरिया उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है और उसके ऊपर ग्वालियर , कानपुर में कई लूट, डकैती, हत्या के मामले दर्ज हैं जिसे आज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है फिलहाल इनामी बदमाश का इलाज चल रहा है इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी जिससे ग्वालियर में हुए अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

RNVLive

आदित्य

मैं पिछले 5 शाल से ज्यादा समय से Content Writing कर रहा हूँ। मैंने Bcom से Graduation किया है। मुझे Automobile और Tech मे ज्यादा इंट्रेस्ट है इसीलिए मैं इन पर लिखना ज्यादा पसंद करता हूँ।

error: NWSERVICES Content is protected !!