ग्वालियर में 30 टन प्लास्टिक के दाने से भरे ट्रक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
ग्वालियर में 30 टन प्लास्टिक के दाने से भरे ट्रक को शातिर चोर ने ट्रक सहित चोरी कर लिया। पुलिस ने जीपीएस पर ट्रक को ट्रैक तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर ही चोर को ट्रक सहित गिरफ्तार किया है। चोर से पुलिस ने 85 लाख 69 हजार रुपए का ट्रक और माल बरामद कर लिया है। यहां पानीपत हरियाणा से बेंगलुरु जाने के लिए ट्रक रवाना हुआ था। वहीं पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
दअरसल ग्वालियर देहात पनिहार थाना क्षेत्र में दरमियानी देर रात ट्रक चालक सतीश रावत ट्रक को पेट्रोल पंप पर खड़ा कर अपने घर चला गया था तभी शातिर चोर ने ट्रक को माल सहित चोरी कर फरार हो गया। जब ट्रक मालिक उदयभान ने ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस पर ट्रक को ट्रैक किया तो वह डबरा रोड पर जाता दिखा। इसकी सूचना ट्रक मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। थाना प्रभारी ने पुलिस की एक टीम को लेकर ट्रक का पीछा किया और डबरा में चोरी के ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक चोरी कर ले जाने वाले आरोपी को भी ट्रक सहित धर दबोच लिवा। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम व पता मलखान सिंह रावत निवासी लक्ष्मी कालोनी डबरा जिला ग्वालियर बताया है। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रक और प्लास्टिक दाना 30 टन का बरामद कर लिया है। जिसमें ट्रक की कीमत 50 लाख और उसमें माल की कीमत 35 लाख 69 हजार रुपए बताई गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है और शहर में हुई अन्य चोरियों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।