खेत में लगे करंट की चपेट में आया ग्रामीण हुई मौत
खेत में फैले अवैध रूप से विद्युत की तार के फंसकर एक ग्रामीण की मौत की खबर उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम घघडार से आ रही है.जहां आज 27 अगस्त की सुबह नित्य क्रिया करने के लिए 42 वर्षीय उमेश गुप्ता पिता रामायण गुप्ता घर से निकले थे.उमेश गुप्ता जैसे ही शासकीय विद्यालय के बगल से गुजर रहे थे इस दौरान विद्यालय से सटा शिवनारायण गुप्ता के खेत में वन्य जीवों से फसल की सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए अवैध करंट की चपेट में वे आ गए.करंट के झटके इतने तगड़े थे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
गाँव में पसरा मातम
गांव में उमेश की मौत की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है. हादसे में उमेश गुप्ता की जान चली गई है.जिस खेत में हुए करंट की चपेट में आए हैं वह खेत उनके बड़े पिताजी शिवनारायण गुप्ता का है.भूस्वामी शिवनारायण गुप्ता ने इस खेत को मुड़गुड़ी निवासी वीरेंद्र पिता बच्चु यादव को खेती करने के लिए दे रखा है. करंट किसके द्वारा लगाया गया है यह पुलिस की जांच का विषय है.
खेत में लगे करंट की चपेट में आया ग्रामीण हुई मौत
वन्यजीवों की आए दिन होती हैं मौत
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे हुए ऐसे कई गांव हैं जहां खेतों की फसल को वन्यजीवों के द्वारा नष्ट कर दिया जाता है.ग्रामीणों के द्वारा फसल की सुरक्षा करने के लिए बड़े ही घातक कदम उठाए जाते हैं.उनके द्वारा क्षेत्र से गुजर रही हाई वोल्टेज करंट की लाइन से सीधे खुली तारों के माध्यम से करंट को खेतों में दौड़ा दिया जाता है.जिसकी चपेट में आने से कई बार तेंदूऐ सहित अन्य वन जीवों की मौत हो जाती है.लेकिन इस तरह के करंट की चपेट में आने से सैकड़ो ग्रामीणों की मौत कोतवाली क्षेत्र में बीते वर्षों में हो चुकी है.