MP Crime News : पारदी गिरोह के 3 शातिर चोर गिरफ्तार होंगे बड़े खुलासे  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

MP Crime News : पारदी गिरोह के 3 शातिर चोर गिरफ्तार होंगे बड़े खुलासे 

मध्य प्रदेश में पारदी गिरोह के द्वारा चोरी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.पूरे प्रदेश के कई जिलों में पारदी गिरोह अपना ठिकाना बनाकर के रखे हुएहैं.और उनके द्वारा चोरी की वारदातों को बड़े पैमाने पर ...

Photo of author

खबरीलाल Desk

खबरीलाल Desk

Published on:

MP Crime News : पारदी गिरोह के 3 शातिर चोर गिरफ्तार होंगे बड़े खुलासे 

मध्य प्रदेश में पारदी गिरोह के द्वारा चोरी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.पूरे प्रदेश के कई जिलों में पारदी गिरोह अपना ठिकाना बनाकर के रखे हुएहैं.और उनके द्वारा चोरी की वारदातों को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जाता है.ग्वालियर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने आए एक शिवपुरी के पारदी गिरोह को घाटीगांव थाना पुलिस ने पकड़ा है। गिरोह के तीन सदस्यों को पकडने के साथ उनसे पारदियों के औजार व चोरी में उपयोग होने वाले हथियार मिले हैं। पकड़े गए चोर शिवपुरी के रहने वाले हैं और उनके निशाने पर एक दर्जन से ज्यादा घर और प्रतिष्ठान थे। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों से एक चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस अब पकड़े गए चोर गिरोह से पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल घाटीगांव गांव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पारदी चोर गिरोह जिले में वारदातों को अंजाम देने के लिए आया है। अभी उनकी लोकेशन घाटीगांव में है। सूचना मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस एक्टिव मूड में आई और एक टीम बनाकर चोर गिरोह की तलाश में जुट गई। तभी पुलिस को सूचना मिली कि चोरों गिरोह के कुछ लोगों एक सुनसान कृषि मण्डी के एक कमरे चोरी की योजना बना रहे है। पुलिस टीम ने चोर गिरोह की घेराबंदी कर ली। इसी बीच चोरों की नजर पुलिस पर पड़ी तो वह भागने लगे, जिनका पीछा कर पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए चोरों से पुलिस ने पूछताछ की तो पकड़े गए चोरों ने अपने नाम शिवराज मोगिया निवासी शिवपुरी, तुलसी निवासी सुभाषपुरा एंव विश्वनाथ निवासी घाटीगांव बताया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए चोर सेंध लगाने में एक्सपर्ट हैं और कुछ ही देर में मजबूत से मजबूत दीवार में छेद कर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। 

पकड़े गए चोरों ने दो दिन पहले एक दुकान में सेंध लगाकर नकदी व सामान चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़े गए चोरों से पूछताछ के बाद कुछ अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है, क्योंकि यह चोर गिरोह एक निर्धारित इलाके में कुछ दिन रहकर वारदात करते हैं और उसके बाद वह दूसरे इलाके में चले जाते हैं, जिससे पुलिस के हाथ न आ सके। फिलहाल पुलिस पकड़े हुए चोर गिरोह के तीन सदस्यों से पूछताछ में जुट गई है।

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!