खुद को कुवारा बता तलाकशुदा महिला को लिवइन में रखकर किया शारीरिक शोषण मामला दर्ज  - खबरीलाल.नेट
25.1bhopal

खुद को कुवारा बता तलाकशुदा महिला को लिवइन में रखकर किया शारीरिक शोषण मामला दर्ज 

एक तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां युवक ने खुद को कुंवारा बताते हुए महिला से सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात की और शादी का झांसा देकर 6 महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया जब महिला ...

Photo of author

आदित्य

आदित्य

Published on:

खुद को कुवारा बता तलाकशुदा महिला को लिवइन में रखकर किया शारीरिक शोषण मामला दर्ज 

एक तलाकशुदा महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां युवक ने खुद को कुंवारा बताते हुए महिला से सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात की और शादी का झांसा देकर 6 महीने तक उसका शारीरिक शोषण किया जब महिला प्रेग्नेंट हुई तो युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक शादीशुदा निकाला और शादी से साफ इंकार कर दिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस की पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी हैं।

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी में रहने वही 30 साल तलाकशुदा महिला ने थाना आ कर शिकायत कर बताया। कि उसकी पहली शादी 2014 में हुई थी जिसके 6 महीने बाद उसका उससे तलाक हो गया था। इसके बाद उसकी दूसरी शादी 2020 में हुई थी और उससे भी झगड़ा होने के कारण उसने अपने दूसरे पति से ढाई साल बाद तलाक हो गया था इसके बाद से वह अपने बेटे के साथ माता-पिता के साथ गेंडे वाली सड़क पर रह रही थी। तभी जुलाई 2023 में उसकी सोशल मीडिया के जरिए कमल किशोर राजपूत से मुलाकात हुई जोकि आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम कछौआ गांव का रहने वाला है। दोनों में दोस्ती के बाद कमल किशोर ने महिला को उसकी मदद करने का झांसा दिया और फिर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। 

इसके बाद उसे किराए पर एक फ्लैट दिलाया और शादी का वादा कर लिवइन में रहने लगे जिसके बाद महिला का कमल ने 6 महीनों तक शारीरिक शोषण किया और इसी दौरान महिला प्रेग्नेंट हो गई जब महिला ने इसके बारे में कमल को बताया तो उसने शादी से साफ इनकार करते हुए उससे शादी न करने की बात कही। जिसके बाद शोषण की शिकार हुई महिला थाने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,साथ ही आरोपी कमल किशोर राजपूत को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

RNVLive
error: NWSERVICES Content is protected !!