सोशल मीडिया में आए दिन शेयर ट्रेडिंग के नाम परलिंक अज्ञात लोगों के द्वारा भेजे जाते हैं.और लोग बिना किसी जानकारी केज्यादा मुनाफा के चक्कर में ऐसे लिंक को क्लिक करने के बाद में उनके चंगुल में फंस जाते हैं.कुछ दिन तक तो यह लोग आपको थोड़े-थोड़े पैसे देकर कि आपका विश्वास जीतते हैं.लेकिन जैसे ही आप इन पर पूरा विश्वास करने लगते हैं तो यह लोग आपसे बड़ी रकम की ठगी करके आपको ठेंगा दिखा देते हैं.
प्रदेश के साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार इनसे सतर्क रहने के लिए अभियान भी चला रही है। फिर भी शिक्षित वर्ग के लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं ऐसा मामला हटा थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक बैंक मैनेजर 28 वर्षीय युवती से आनलाइन शेयर की फर्जी ट्रेडिंग कंपनी की लिंक भेजकर करीब 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आवेदिका की शिकायत पर हटा पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर खाते पर रोक लगा दी है। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।
आपको बता दे कि यह मामला हटा थाना क्षेत्र के कुआखेड़ा बाजी का है। जहा एक बैंक में पदस्थ बैंक मैनेजर प्रीति गर्ग पिता सरोज गर्ग उम्र 28 वर्ष ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में उल्लेख किया है मेरे मोबाइल पर टेलीग्राम एप पर 23 नवंबर 2024 को एक ग्रुप में मैसेज आया जिसमें ट्रेडिंग करने का ऑफर मिला था उसमें अधिक मुनाफा देने का वादा किया गया। उसमें सबसे पहले पांच हजार रुपए उसके एकाउंट में डाले फिर उसके बाद हमने 6776 रुपए डाले गए जिसमें हमें मुनाफा दिखाई दिया और हमने 110 रुपए निकालकर देखें तो निकल आएं इसके बाद हमने लगातार इन्वेस्टमेंट के हिसाब से पांच पांच हजार रुपए की लगातार ट्रांजेक्शन किए जिसमें लाभ और हानि दिखाई दिया करीब एक माह तक हमसे लगातार पेमेंट कराएं गए पेमेंट निकालने के लिए भी राशि की मांग की गई लेकिन हमारे खाते में रिटर्न पैसा नहीं आया।
बैंक मैनेजर हो गई 4246550 की ठगी Telegram एप पर मिली थी ऑनलाइन शेयर ट्रेंडिंग की लिंक
मेरे खाते में फायदे का पूरा पैसा दिखने लगा तो हमें पूरा पैसा निकालने के लिए 3 प्रतिशत राशि जमा करने पर 90 हजार पुनः जमा करा लिए। हद तो तब हो गई जब 25 दिसंबर को 3 लाख रुपए के पेमेंट जमा कराया गया और 30 लाख रुपए दिलाने का दिलासा दिया गया। इसके बाद न तो उसे लाभ दिया गया न ही उसके निवेश के पैसे दिए गए। अकॉउंट में विड्राल सक्सेस फुल नही हुआ तो बैंक मैनेजर के होश उड़ गए ठगी का अहसास होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
युवती से अज्ञात व्यक्ति ने आईसीई सिंगापुर एवं अन्य फ़र्जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर कुल 42 लाख 46 हजार 550 रुपए की ठगी हुई है। वही हटा थाना टीआई धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलते ही। तत्काल कार्रवाई करते हुए। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 319(2),318(4),338,336(3)340(2) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। खाते पर होल्ड लगा दिया है 6 लाख रुपए रिकवर किये गए हैं बाकी राशि भी रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। वही हटा थाना टीआई ने ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध लिंक काल या ईमेल से सतर्क रहें।