Shahdol Crime : अवैध सम्बन्ध हमेशा अपराध को जन्म देते है, ताजा मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिले का है.शहडोल जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां दो सगे भाई मिलकर एक अधेड़ की निर्मम हत्या कर अपना जुर्म छिपाने के लिए शव बाइक पर 8 किलो मीटर दूर जंगल में झाड़ियों में फेंक दिया, दरअसल दोनों सगे भाइयों को संदेह था कि जमाव का रहने वाला चोखे लाल उसकी मां को परेशान करता था ,उसका नाजायज संबंध था ,इसी शंका के आधार पर अधेड़ के सर पर रॉड से हमला कर निर्मम हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था, मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची सीधी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज के मामले की जांच में जुट गई है। ये हृदय विदारक घटना जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम मीठी की बताई जा रही है।
जिले के सीधी थाना क्षेत्र के रहने वाले 45 वर्षीय चोखे लाल नापित की आज सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही रहने वाले दो सगे भाई छोटू और आरिफ मिलकर ग्राम मीठी के आम रस्ते का रहे चोखे लाल पर लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया , इस हमले में चोखे के से पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही तड़फ तड़फ कर दम तोड़ दिया, इस घटना के बाद दोनों भाइयों ने पानी इस घटना पर पर्दा डालने के लिए बाइक पर शव को रखकर 8 किलो मीटर का सफर तय कर चंदौरा के जंगल में झाड़ियों में शव को फेंकर फरार हो गए , बताया जा रहा है मृतक चोखे लाल का आरोपियों के परिवार के महिला को परेशान करता था, उसके उनके परिवार की महिला से नाजायज संबंध थे, इसी बात का बदला लेने की नियत से हत्या कर फरार हो गए , मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सीधी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों की तलाशी जुट गई है।
इस पूरे मामले थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दो सगे भाइयों ने एक ग्रामीण की संभवतः लोहे के रॉड से सर पर हमला किए ,जिससे उसकी मौत हो गई, हत्या कर फरार हो गए है, हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है , पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।