एक सप्ताह पहले जमीन में गड़े हुए मुर्दे को पुलिस को दोबारा निकलना पड़ गया। दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के बिरला माइंस रोड गोपालपुर में पुलिस को एक अज्ञात लाश सड़क किनारे पड़ी हुई मिली थी। घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है।
आसपास पता शादी करने पर जब उसे मृतक की पहचान नहीं हो पाई तो बुढार पुलिस के द्वारा कार्रवाई के उपरांत में लाश को जमीन में दफन कर दिया गया था। लेकिन घटना की जब एक सप्ताह के बाद में उक्त मृतक की पहचान ऋतिक उर्फ भोला के रूप में हुई तब प्रशासनिक अधिकारियों की सहमति प्राप्त करने के उपरांत बुढार पुलिस ने पुणे है उसे मुर्दे को बाहर निकाला है। बताया जा रहा है की घटना के बाद 24 घंटे से अधिक समय तक मृतक उक्त स्थल पर पड़ा हुआ था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक की मौत ठंड के चलते हुई है।