शनिवार को कुमार गली में हुई हत्या के आरोपित के पुराने घर परिवार को कुछ महिलाओं ने पत्थर बाजी कर दी जिसके चलते घर के कई सामान में टूट फूट हुई है।
बताया जा रहा है की गाड़ियों के कांच भी फोड़ गए हैं। घर पर उपस्थित महिलाओं ने बताया कि यहां पर कुछ महिलाएं आई थी जिन्होंने हमारे घर पर तोड़फोड़ की है और मारपीट भी की है। शनिवार को कुमार गली में आनंद उर्फ छोटू की धारदार हथियार व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें एक आरोपित सोनू रैकवार का भी नाम है जिसके चलते मृतक के परिजन वहां पर पहुंचे थे और पत्थर बाजी कर दी बताया जा रहा है कि आरोपित वहां नहीं रहता है यह उसका पुराना मकान है जहां पर उसका परिवार रहता है जानकारी मिलने पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंची। जिन्होंने स्थिति को कंट्रोल किया।