Crime News : जिले में कबाड़ियों के हौसले इन दोनों इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े ट्रक को गायब कर कटवा देते है। ताजा मामला शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां दिन दहाड़े चोरी हुए ट्रक को चोर व कबाड़ी मिलकर टुकड़ों में कटवा कर बेचने के फिराक था कि तभी पुलिस मौके पर पहुंच कबाड़ी के मंनसूबे में पानी फेर दिया, अधकटे ट्रक को जप्त गाड़ी चोरी करने वाले के शख्स व कबाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।
शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम अमलाई ईटाभट्ठा निवासी आसिफ खान एक वर्ष पहले एक 12 चकिया ट्रक अपने परिचित पिंटू उर्फ शंभूनाथ मिश्रा से 6 लाख 70 हजार में ट्रक का सौदा किया था, जिसके एवज में 30 हजार नगदी देकर गाड़ी अपने नाम कराली और बाकी रकम धीरे धीरे चुका रहा था, इस दौरान 20 जनवरी फारेस्ट कालोनी के पास से आशिफ का ट्रक अचानक गायब हो गया, अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक चोरी कर शहडोल के मुन्ना कबाड़ी के शह पर 12 चकिया गाड़ी को कटवा कर टुकड़े टुकड़े कर रहा था, इस मामलें की जानकारी अमलाई पुलिस को लगने पर चोरी के अधकटे ट्रक को जप्त कर सोहागपुर पुलिस की अभिरक्षा ट्रक को रखवा कर पीड़ित की शिकायत पर पिंटू शर्मा सहित कबाड़ी कें खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल जुट गई है।
वही इस पूरे मामले शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि एक ट्रक के मालिकाना हक को लेकर विवाद की स्थित की जानकारी मिली है । विक्रेता ने शिकायत की है कि उसने ट्रक बेच दिया लेकिन उसे पैसा नहीं मिला वही क्रेता ने शिकायत की है कि उसके मालिकाना हक की गाड़ी बैगर पूछे उठा कर ले गए और कबाड़ी को कटने के लिए दे दिया, इस पर से अनाधिकार रूप से ट्रक काटने का प्रयास किया उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।