शादी में शराब पार्टी के दौरान दो पक्षों में विवाद के बाद हुआ पथराव
पत्थरबाजी के दौरान गाड़ियों में भी की तोड़फोड़
शराब पार्टी के दौरान ससुर और दामाद में हुआ था झगड़ा
झगड़े के बाद दोनों पक्ष आए आमने-सामने
दोनों तरफ से हुई पत्थरबाजी
कई घरों में भी फेके पत्थर
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दोनों पक्षों ने पुलिस से की शिकायत
पुलिस मामले की जांच में जुटी
कंपू थाना क्षेत्र जवाहर कॉलोनी हरिजन बस्ती की घटना
ग्वालियर में शादी समारोह के दौरान शराब पार्टी कर रहे ससुर और दामाद में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से पत्थराव होने लग इस पत्थरबाजी में कई मकानों के कांच टूटे तो कई गाड़ियां भी फोड़ दी गई। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें दोनों तरफ से लोग पथराव करते हुए नजर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दोनों पक्ष थाने आ पहुचे जहां दोनों पक्षों ने पारिवारिक विवाद की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया।
दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र जवाहर कॉलोनी हरिजन बस्ती में हो रही शादी समारोह के दौरान शराब पार्टी कर रहे ससुर और दामाद आपस में भिड़ गए विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरफ से वहां पत्थराव होने लगा। इस पत्थरबाजी में बस्ती में दहशत का माहौल बन गया क्योंकि पत्थर बाजी से कई घरों का नुकसान हुआ है तो कई गाड़ियां भी टूटी हैं। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए माहौल शांत किया। जिसके बाद पुलिस दोनों ही पक्षों को थाने ले आई। जहां दोनों पक्षों ने पारिवारिक विवाद की बात बताते हुए राजीनामा कर लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष थाने आए थे दोनों ने राजीनामा कर बपास चले गए यदि कोई और शिकायतकर्ता शिकायत करने आता हैं। तो उसकी जांच कर कार्यवाई की जाएगी।