Hang till Death : आदिवासी केसला अंचल के ग्राम शक्तिपुरा में फूफा ने नाबालिक भतीजी के साथ बलात्कार करने के बाद पहचान छुपाने को लेकर उसकी हत्या बीते वर्ष 18 नवंबर 2022 को कर दी थी इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था इसके बाद लगभग 84 दिनों में स्पेशल पास्को कोर्ट ने आरोपी राहुल कवड़े को हत्या, बलात्कार सहित पास्को एक्ट की धारा में सजा सुनाते फांसी की सजा दंडित किया।
यह भी पढ़ें : सिंगरौली में जिले 4 दिनों के अंदर हुई आधा दर्जन से ज्यादा हत्याएं पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
आपको बता दें कि इटारसी के विधिक इतिहास का यह पहला मामला है जहां 84 दिनों में किसी आरोपी को फांसी की सजा से दंडित किया गया।न्यायालय ने आरोपी राहुल कवड़े को धारा 376 ए बी में मृत्युदंड एवं 5000 रुपये जुर्माना,376 -2 बी में आजीवन कारवास एवं 5000 रुपये जुर्माना,302 मृत्युदंड एवं 5000 रुपये जुर्माना,5 एन/6 में मृत्युदंड एवं 5000 रुपये जुर्माना एवं 363 में 3 वर्ष का कारवास के साथ 1000 रुपये के जुर्माने की सजा से दंडित किया है। इस मामले में अंतिम तर्क जिला अभियोजन अधिकारी राज कुमार नेमा एवं प्रकरण की सम्पूर्ण पैरवी अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी हरि शंकर यादव के द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें : गरीब रथ में फैली बम की अफवाह वीडियो के माध्यम से देखे पूरी सच्चाई
Article By Aditya
follow me on Facebook