क्राइम
चुनावी रंजिश के चलते सरपंच पति की अर्टिका कार को किया आग के हवाले
चुनावी रंजिश के चलते सरपंची का चुनाव हारे प्रत्याशी ने सरपंच की कार में डीजल डाल कर शिवपुरी पिछोर जनपद के भंवरहार पंचायत में आरोपी ने आग के हवाले कर दिया।
बताया कि भड़के युवक ने जिस समय कार को आग के हवाले किया उस वक्त सरपंच पति अपने दो साथियों के साथ कार में बैठा हुआ था। रंजिशन फूंकी गई कार धुंधु कर जल गई। हालांकि ग्रामीणों के मदद से जैसे तैसे कार में भड़की आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाख हो चुकी थी। सरपंच पति ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।