25.1 bhopal
होम स्टेट न्यूज देशविदेश राजनीति क्राइम ऑटो मोबाइल मेरा पैसा मनोरंजन टेक ज्ञान लाइफ स्टाइल जॉब वाइल्ड लाइफ
---Advertisement---

लिखित आश्वासन के बाद भीम आर्मी ने थाने के सामने से उठाई लाइनमैंन की लाश जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल उमरिया जिले के इन्दवार थाना अंतर्गत बीते माह लाइनमैंन अनिल दीपांकर ने आपरेटर से परमिट लेने के बाद 11000 केवी की लाइन काम कर रहे थे तभी आपरेटर ने बिना सूचना दिए लाइन चालू कर दी और  लाइनमैंन अनिल ...

Photo of author

Sanjay Vishwakarma

दरअसल उमरिया जिले के इन्दवार थाना अंतर्गत बीते माह लाइनमैंन अनिल दीपांकर ने आपरेटर से परमिट लेने के बाद 11000 केवी की लाइन काम कर रहे थे तभी आपरेटर ने बिना सूचना दिए लाइन चालू कर दी और  लाइनमैंन अनिल दीपांकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लाइन मैन ने जब जीवित थे तो उन्होंने आपरेटर अभिषेक मिश्रा पर आरोप लगाया था की जानबुझकर अभिषेक ने लाइन चालू कर दी जिससे मै गंभीर घायल हो गया हूँ,साथ ही दोनों का ऑडियो भी सामने आया है जिसमे दोनों के बीच वाद विवाद हो रहा है.

घायल लाइनमैंन का कटनी और जबलपुर में ईलाज के बाद एयर लिफ्ट करके दिल्ली भेजा गया था जहा उनकी मौत हो गई है आज दोपहर मृत लाइनमैंन के परिजन और भीम ने इन्दवार थाणे के सामने शव को रखकर दर्ज हुए अपराध में धारा बढ़ाने और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.लेकिन पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद परिजनों में थाने के सामने से लाश उठाई है.

वही मौके पर मौजूद SDOP उमरिया नागेन्द्र सिंह ने जानकरी देते हुए बताया की आरोपी अभिषेक मिश्रा के खिलाफ इन्दवार थाना में अपराध क्रमांक 178/23 के तहत IPC की धारा 338 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था उसमे आज धारा 304 और SC ST की धारा का ईजाफा कर आरोपी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी. यही आरोपी 3 दिवस के में पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाता तो धारा 82-83 के तहत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी

error: NWSERVICES Content is protected !!