क्राइममध्य प्रदेशस्टेट न्यूज
लोकायुक्त कार्यवाही : ब्लाक शिक्षा अधिकारी 25000 की रिश्वत लेते हुआ गिफ्तार
शिक्षक से पार्टफाइनल के रुपए निकालने के एवज में ली थी रिश्वत।
मंडला जिले के नैनपुर में बीईओ कार्यालय में जबलपुर लोकायुक्त का छापा।
बीईओ एम डी सोलंकी 25000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।
मंडला जिले के नैनपुर बीईओ कार्यालय में लोकायुक्त का छापा विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम डी सोलंकी 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धरे गए….मामला एक शिक्षक के पार्ट फाइनल से जुड़ा हुआ था… जिसमें रिटेरयर्मेंट के पार्ट फाइनल में 50,000 के लेन-देन की बात बताई जा रही है….जिसमें से प्रथम किस्त 25000 के रूप में शिक्षक ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी सोलंकी को दिया और उनके देते ही जबलपुर लोकायुक्त ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पूछताछ जारी है।