उमरिया जिले के घुनघुटी पुलिस चौकी अंतर्गत मोर्चा फाटक और घुनघुटी के बीच अज्ञात वाहन ने 22 मई की रात 8 से 9 बजे के बीच मारी जोरदार ठोकर एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात युवक की मौत हुई है, राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.
घुनघुटी पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार शहडोल जिले के शोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवलपुर में निवासरत लगभग 25 वर्षीय युवक गुड्डू बर्मन मोटरसायकिल क्रमांक MP 18 MQ 4378 में सवार होकर उमरिया जिले के चंदिया बारात में सम्मिलित होने जा रहा था लेकिन राष्ट्रिय राजमार्ग 43 पर निर्माणाधीन सड़क के में अज्ञात फोर व्हीलर ने ने ठोकर मार दी है जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही चौकी घुनघुटी पुलिस मौके पर पहुच कर पंचनामा उपरांत शव अपने कब्जे में ले लिया है.और घटना कारीत करने वाले वाहन की पतासाजी में जुट गई है.